Sansar डेली करंट अफेयर्स, 9 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 9 June 2018


GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : स्वच्छ भारत मिशन

  1. हाल ही में भारत सरकार के पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा निर्गत आँकड़ों के अनुसार ग्रामीण भारत का 85% क्षेत्र स्वच्छ हो गया है.
  2. अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 7.4 करोड़ शौचालय बन चुके हैं.
  3. भारत के 3.8 लाख गाँव एवं 391 जिले खुले शौच से मुक्त Open Defecation Free (ODF) घोषित हो चुके हैं.
  4. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का उद्देश्य 2 अक्टूबर, 2019 तक सम्पूर्ण भारत को खुले शौच से मुक्त बनाना है.
  5. इस कार्यक्रम को महात्मा गाँधी को समर्पित किया गया है जो स्वयं स्वच्छता के बहुत बड़े हिमायती थे.

GS Paper 2 Source: The Hindu

sansar_economic_times

Topic : Deen Dayal Upadhyay Gramin Kaushal Yojana (DDU-GKY)

  1. नौवहन मंत्रालय ने  ग्रामीण विकास मंत्रालय की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के तहत हाल ही में एक कार्यशाला आयोजित की है.
  2. यह कार्यशाला बंदरगाहों एवं जहाजरानी क्षेत्र में कार्य-कौशल उत्पन्न करने से सम्बंधित थी.
  3. ज्ञातव्य हो कि भारत समुद्र यात्रा से सम्बंधित कर्मियों का एक अग्रणी आपूर्तिकर्ता है.
  4. इससे भारत के तटीय क्षेत्रों का विकास होगा, बन्दरगाहों के विकास के कारण समृद्धि आएगी तथा विश्व को भारत कुशल नौ-श्रमिक प्रदान कर सकेगा.
  5. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत तैयार की गई एक योजना है जिसके दो लक्ष्य हैं – I) गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए एक से अधिक आय के स्रोत का सृजन करना ii) ग्रामीण युवकों को नौकरी की चाहत को पूरा करना.
  6. DDU-GKY गरीब परिवारों के 15 से 35 साल की उम्र के बीच के ग्रामीण युवाओं के लिए ही बनाई गई है.
  7. यह योजना Skill India Campaign का एक अंग है जिसके अंतर्गत आने वाली अन्य कुछ योजनाएँ हैं – मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी और स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया अभियान.

GS Paper 2 Source: The Hindu

sansar_economic_times

Topic : CEMS

  1. CEMS का full-form है – Center of Excellence in Maritime and Ship Building.
  2. नौवहन मंत्रालय के सागरमाला कार्यक्रम के तहत एक विश्व-स्तरीय शिक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है जो जहाज निर्माण और जहाजरानी से सम्बंधित होगा.
  3. इस केंद्र का नाम होगा – CEMS.
  4. इसकी स्थापना में Siemens (जर्मनी की कम्पनी) और Indian Register of Shipping (IRS) की मदद ली जा रही है.
  5. इसके परिसर विशाखापत्तनम और मुंबई में होंगे और ये परिसर प्रति वर्ष 10,512 छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे.
  6. भविष्य में आशा है कि CEMS दक्षिण एशिया का एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय नोडल केंद्र होगा जहाँ आस-पास के अन्य देश (श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे पड़ोसी देश) के लोग भी जहाजरानी एवं बंदरगाह के विषय में कौशल विकास के लिए आयेंगे.
  7. भारत सरकार ने कई कौशल विकास योजनाएँ बनाई हैं जिनमें दो विशेष योजनाएँ हैं – हिमायत एवं रौशनी.
  8. हिमायत योजना जम्मू-कश्मीर के युवाओं को समर्पित है जबकि रौशनी योजना उन क्षेत्रों (यह क्षेत्र 9 राज्यों के 27 जिलों में फैला हुआ है) के युवाओं के लिए है जो नक्सलवाद से पीड़ित हैं.

क्यों महत्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए : CEMS कहाँ स्थापित किया जा रहा है? हिमायत, रौशनी योजना.
  • Mains के लिए : कौशल विकास और मानव पूंजी निर्माण, सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास की आवश्यकता है.

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : दीनदयाल अन्त्योदय योजना (DAY- NRLM)

  1. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY- NRLM) के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए.
  2. इस प्रकार के पुरस्कार 2016 से दिए जा रहे हैं.
  3. स्वयं सहायता समूह वे समूह हैं जो आपसी सहयोग से तथा सरकारी सहायता को प्राप्त कर छोटे-मोटे कारोबार चलाते हैं और समूह के सदस्यों को जिससे आर्थिक लाभ होता है.
  4. इन समूहों की परिकल्पना अन्त्योदय योजना के तहत की गई थी.
  5. आज भारत में ऐसे लाखों SHGs हैं जिनके जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों को आर्थिक बल मिल रहा है.
  6. दीन दयाल अंत्योदय योजना – जून 2011 में ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD), भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन (NRLM) द्वारा शुरू की गई थी.
  7. यह मिशन गाँव के गरीब लोगों को आर्थिक रूप से उन्नत होने के लिए एक मंच प्रदान करता है जिससे ग्रामीण व्यक्ति स्वयं सहायता समूह बनाकर विभिन्न प्रकार की आजीविकाएँ चलाते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं.
  8. इस योजना का उद्देश्य यह भी रहा है कि ऐसे समूह बैंकों से भी जुड़े.
  9. इस मिशन के तहत प्रत्येक जिले में हर वर्ष सरस मेला (SARAS MELA) का आयोजन किया जाता है.
  10. इस मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया जाता है. यहाँ उनकी बिक्री होती है.
  11. आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना भी दीन दयाल अन्त्योदय योजना – NRLM के तहत आती है. इसमें राज्य सरकारें अपने पिछड़े क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों को सार्वजनिक यातायात के सञ्चालन का अवसर प्रदान करती है.
  12. इससे यह होगा कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में आपसी संपर्क बढ़ेगा और SHGs की आय में वृद्धि होगी.

क्यों महत्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए : DAY- NRLM के मुख्य विशेषताएँ, SARAS मेला, आजिवीका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना.
  • Mains के लिए : ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए सरकार द्वारा किये गए विभिन्न प्रयास/योजनाएँ.

Read here Date-Wise Current Affairs >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]