महत्त्वपूर्ण सूचना | DCA वेब-वर्जन अस्थायी तौर पर बंद

Sansar LochanNotice Board

महत्त्वपूर्ण सूचना (Important Notice)

वर्ष 2017 से चले आ रहे संसार DCA | संसार डेली करंट अफेयर्स का वेब-वर्जन अस्थायी तौर पर 14 सितम्बर, 2021 से बंद किया जा रहा है अर्थात् अब डेली करंट अफेयर्स हमारी वेबसाइट पर लिखित रूप से उपलब्ध नहीं होगी. छात्रों के अनुरोध पर अब हम अपने टेलीग्राम चैनल पर दैनिक डेली करंट अफेयर्स की PDF प्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध करायेंगे और मासिक एवं वार्षिक DCA आपको यथावत् उपलब्ध होता रहेगा.

इसलिए अब आप अपने मित्रों को भी सूचित कर दें कि डेली करंट अफेयर्स का वेब-वर्जन अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है और वे हमारे टेलीग्राम चैनल को जल्द से जल्द ज्वाइन कर लें ताकि उन्हें दैनिक PDF मिलती रहे. आप अपने मित्रों को यह लिंक शेयर कर दें – ( https://t.me/sansarlochan )

जिनके पास टेलीग्राम चैनल नहीं है और जो डेली करंट अफेयर्स की PDF चाहते हैं तो वे हमारा APP गूगल प्ले से डाउनलोड कर लें. डेली करंट अफेयर्स की डायरेक्ट PDF लिंक Daily Notification के माध्यम से आपको वहाँ भी उपलब्ध कराई जायेगी. यह रही App की डाउनलोड लिंक – Click here to download

एक और महत्त्वपूर्ण सूचना यह है कि अब डेली करंट अफेयर्स का स्वरूप बदलकर उसे दैनिक Quiz के रूप में वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जायेगी जिसमें पाँच Quiz के सवाल आपके समक्ष करंट अफेयर्स से सम्बंधित रखे जाएँगे.

हमारा यह कदम छात्रों के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा क्योंकि वे डेली करंट अफेयर्स की PDF के साथ-साथ करंट अफेयर्स के सवालों का अभ्यास भी करते जाएँगे.

छात्रों से अनुरोध है कि हमारे इस प्रयास को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें. आप अपने मित्रों, ग्रुप में हमारी टेलीग्राम चैनल की लिंक को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि छात्रों का विशाल हुजूम हमारे साथ जुड़ सके. आपको बस ऊपर दी गई लिंक को कॉपी करना है और अपने मित्रों या किसी ग्रुप में पेस्ट कर के शेयर कर देना है. यदि आप दो-तीन ग्रुप या मित्रों के साथ भी शेयर कर देते हैं तो आपका योगदान अद्वितीय माना जायेगा.

धन्यवाद!

sansar_lochan_signature

Read them too :
[related_posts_by_tax]