[Sansar Surgery Part 25, 2018] Left Topics of Sansar DCA

Sansar LochanSansar Surgery

[vc_row][vc_column][vc_message message_box_color=”chino” icon_fontawesome=”fa fa-medkit”]

Download Part 25 – Sansar Surgery

[/vc_message][vc_column_text]कई बार ऐसा होता है कि हमारी लाख मेहनत के बावजूद करंट अफेयर्स का कोई न कोई परीक्षा छूट ही जाता है. यह सिर्फ हमारे साथ ही नहीं, बड़ी-बड़ी कोचिंग संस्थाओं के साथ भी होता है. हम तो खैर छोटे लोग हैं और वैसे भी मानव की प्रकृति है कि कुछ भी परफेक्ट नहीं हो सकता. खैर, जब हमने फिर से The Hindu और अन्य अखबारों पर अपनी पैनी नज़र दौड़ाई तो देखा कि कुछ important current affairs को हमने Sansar DCA में cover नहीं किया है या कभी-कभी हम उन परीक्षा को इसमें उठाते हैं जो Revision के लिए उपयुक्त हैं.[no_toc]

फिर हमने सोचा जो लोग UPSC Prelims 2019 को टारगेट कर रहे हैं और संसार लोचन टीम पर आँख मूँद कर भरोसा कर रहे हैं, हमारी यह भूल उनके लिए नाइंसाफी होगी. इसलिए हमने Sansar DCA से हटकर “Sansar Surgery Series” शुरू की है जिसमें वर्ष 2018 और आगामी वर्ष 2019 के वही परीक्षा शामिल होंगे जो हमारे द्वारा भूल से Sansar DCA में कवर नहीं किये गए हों. यह Sansar Surgery Series का पार्ट 25 है.

Sansar Surgery Part 25, 2018 – Topics

  1. अंतर्राष्ट्रीय सिल्क मेला
  2. अब उड़ान में शामिल होंगे अंतरराष्ट्रीय शहर
  3. ‘हेल्थ ऑन जीईएम’ कार्यशाला आयोजित
  4. ‘द मून पजल’ नीलाम हुआ
  5. रूस के साथ परमाणु संधि से अलग होगा अमेरिका
  6. ऋणशोधन कानून समिति की दूसरी रिपोर्ट
  7. कैंसर को जड़ से मिटाएगी इम्‍यूनोथेरेपी
  8. सित्वे बंदरगाह के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर
  9. बेटल फील्ड टूरिजम
  10. ऋणशोधन कानून समिति की दूसरी रिपोर्ट
  11. भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड नियमन 2018 अधिसूचित
  12. निरंतर विकास लक्ष्यों पर राष्ट्रीय निगरानी रूपरेखा को मंजूरी
  13. ब्रिक्‍स देशों के बीच पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग को मंजूरी
  14. बेनामी संपत्ति लेन-देन निषेध अधिनियम 1988 के तहत प्राधिकरण का गठन
  15. काला सागर में मिला दुनिया का सबसे पुराना पोत

क्लिक हियर तो विजिट >> Sansar Surgery

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]