[SGQ / 2019 Series] योजना से जुड़े सवाल – Part 10

LochanSGQ Series 2019

SGQ (Sansar Guess Questions) का यह पहला पोस्ट है. पिछले साल भी हमने SGQ series निकाली थी जिससे UPSC 2018 की तैयारी करने वाले छात्र सकारात्मक रूप से प्रभावित हो गए थे. पर प्रभावित होने से कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने SGQ series को गंभीरता से नहीं लिया था. उन्होंने सोचा था कि UPSC परीक्षा में आने प्रश्नों की कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. पर जब UPSC Pre 2018 में काफी सवाल SGQ से आ गए तब जाकर उन्हें अफ़सोस हुआ और वे हमें बधाईयाँ देने में लग गये. पर हम आपकी बधाइयाँ ले कर करेंगे भी क्या जो आपके काम नहीं आये. [no_toc]

SGQ series

इसलिए इस साल यह गलती नहीं करना है. कोई भी टॉपिक बेकार नहीं होता है. हाँ यह जरुर है कि UPSC में पूछे जाने वाले सवालों का पूर्वानुमान (predict) करना बहुत ही मुश्किल है पर हमारी कोशिश यही रहती है कि आपसे कोई भी करंट अफेयर्स का टॉपिक नहीं छूटे.

जो लोग SGQ सीरीज के बारे में नहीं जानते, यह जरुर पढ़ लें >

SGQ सीरीज क्या है?

  • SGQ सीरीज का पूरा नाम है – Sansar Guess Questions.
  • नीचे Start Quiz का बटन दिया हुआ है.
  • यह सीरीज आगामी सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को गेस करने की सीरीज है.
  • यह सीरीज हर वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होती है और इसके अंतर्गत परीक्षा तक नियमित रूप से आपसे विषयवार (topic-wise) 10 सवाल पूछे जाते हैं.
  • प्रत्येक छात्र को क्विज हल करने का सिर्फ एक मौका दिया जाता है. 10 शीर्षस्थ टॉप स्कोर करने वाले छात्रों के नाम लीडरबोर्ड में दिए जाएँगे.
  • इसमें सवाल UPSC Prelims परीक्षा की तरह जटिल बनाकर सेट नहीं किये गये हैं क्योंकि इन सवालों से आपकी तथ्यात्मक जानकारी और स्मरण शक्ति का आकलन किया जा रहा है.
  • कभी-कभी SGQ में पूछे गये सवालों के उत्तर आपको सिर्फ हाँ/ना में देने होते हैं जिससे कि आप सम्बंधित टॉपिक के बारे में ठीक-ठीक ज्ञान रखते हैं या नहीं, उसकी जाँच हो सके.
  • हम इस सेक्शन में योजना/परियोजना/कार्यक्रम, विज्ञान, पुस्तकें, वर्ष/दिवस, विधि/न्याय, संघ/संगठन, संधि/समझौते, आयोग/समिति, सम्मलेन/समारोह, ऑपरेशन/अभियान, पुरस्कार/सम्मान, चर्चित स्थल, चर्चित व्यक्ति, वैश्विक पहल, विलुप्त प्रजातियाँ, खेलकूद, आदि विविध विषयों से सवाल पूछते हैं.
[WpProQuiz 113] [WpProQuiz_toplist 113]

Read them too :
[related_posts_by_tax]