SGQ (Sansar Guess Questions) का यह पहला पोस्ट है. पिछले साल भी हमने SGQ series निकाली थी जिससे UPSC 2018 की तैयारी करने वाले छात्र काफी प्रभावित हो गए थे. पर प्रभावित होने से कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने SGQ series को गंभीरता से नहीं लिया था. उन्होंने सोचा था कि UPSC परीक्षा में आने प्रश्नों की कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. पर जब UPSC Pre 2018 में काफी सवाल SGQ से आ गए तब जाकर उन्हें अफ़सोस हुआ और वे हमें बधाईयाँ देने में लग गये. पर हम आपकी बधाइयाँ ले कर करेंगे भी क्या जो आपके काम नहीं आये. [no_toc]
इसलिए इस साल यह गलती नहीं करना है. कोई भी टॉपिक बेकार नहीं होता है. हाँ यह जरुर है कि UPSC में पूछे जाने वाले सवालों का पूर्वानुमान (predict) करना बहुत ही मुश्किल है पर हमारी कोशिश यही रहती है कि आपसे कोई भी करंट अफेयर्स का टॉपिक नहीं छूटे.
जो लोग SGQ सीरीज के बारे में नहीं जानते, यह जरुर पढ़ लें >
Table of Contents
ToggleSGQ सीरीज क्या है?
- SGQ सीरीज का पूरा नाम है – Sansar Guess Questions.
- यह सीरीज आगामी सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को गेस करने की सीरीज है.
- यह सीरीज हर वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होती है और इसके अंतर्गत परीक्षा तक नियमित रूप से आपसे विषयवार (topic-wise) 10 सवाल पूछे जाते हैं.
- प्रत्येक छात्र को क्विज हल करने का सिर्फ एक मौका दिया जाता है. 10 शीर्षस्थ टॉप स्कोर करने वाले छात्रों के नाम लीडरबोर्ड में दिए जाएँगे.
- इसमें सवाल UPSC Prelims परीक्षा की तरह जटिल बनाकर सेट नहीं किये गये हैं क्योंकि इन सवालों से आपकी तथ्यात्मक जानकारी और स्मरण शक्ति का आकलन किया जा रहा है.
- कभी-कभी SGQ में पूछे गये सवालों के उत्तर आपको सिर्फ हाँ/ना में देने होते हैं जिससे कि आप सम्बंधित टॉपिक के बारे में ठीक-ठीक ज्ञान रखते हैं या नहीं, उसकी जाँच हो सके.
- हम इस सेक्शन में योजना/परियोजना/कार्यक्रम, विज्ञान, पुस्तकें, वर्ष/दिवस, विधि/न्याय, संघ/संगठन, संधि/समझौते, आयोग/समिति, सम्मलेन/समारोह, ऑपरेशन/अभियान, पुरस्कार/सम्मान, चर्चित स्थल, चर्चित व्यक्ति, वैश्विक पहल, विलुप्त प्रजातियाँ, खेलकूद, आदि विविध विषयों से सवाल पूछते हैं.
Quiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
[SGQ / 2019 Series] योजना से जुड़े सवाल – Part 3
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsराष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (NMSA) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (NAPCC) में शामिल आठ मिशनों में से एक है.
- इसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना भी है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
NMSA को विशेष रूप से वर्षा सिंचित क्षेत्रों में एकीकृत कृषि, जल उपयोग दक्षता, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और संसाधन संरक्षण के समन्वयन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. यह NAPCC में शामिल आठ मिशनों में से एक है. इसलिए कथन 1 सही है.
समुचित मृदा और आर्द्रता संरक्षण उपायों के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना. इसलिए कथन 2 सही है.
Incorrect
NMSA को विशेष रूप से वर्षा सिंचित क्षेत्रों में एकीकृत कृषि, जल उपयोग दक्षता, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और संसाधन संरक्षण के समन्वयन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. यह NAPCC में शामिल आठ मिशनों में से एक है. इसलिए कथन 1 सही है.
समुचित मृदा और आर्द्रता संरक्षण उपायों के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना. इसलिए कथन 2 सही है.
-
Question 2 of 10
2. Question
1 pointsप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इसके अंतर्गत केवल खाद्य फसलों को फसल बीमा में शामिल किया गया है.
- जंगली जानवरों के हमले से होने वाले फसल नुकसान को कवरेज प्रदान नहीं किया गया है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
इसके अंतर्गत केव खाद्य फसलों को ही नहीं, तिलहन और वार्षिक वाणिज्यिक/वार्षिक बागवानी फसलों को फसल बीमा में शामिल किया गया है. जंगली जानवरों के हमले से होने वाले फसल नुकसान को कवरेज प्रदान किया गया है.
Incorrect
इसके अंतर्गत केव खाद्य फसलों को ही नहीं, तिलहन और वार्षिक वाणिज्यिक/वार्षिक बागवानी फसलों को फसल बीमा में शामिल किया गया है. जंगली जानवरों के हमले से होने वाले फसल नुकसान को कवरेज प्रदान किया गया है.
-
Question 3 of 10
3. Question
1 pointsKRISHI (नॉलेज-बेस्ड रिसोर्सेज इनफार्मेशन सिस्टम हब फॉर इनोवेशंस) के संदर्भ में निम्नलिखित कथन पर विचार करें –
- यह IIT, बंगलौर की एक पहल है.
- इसमें प्रौद्योगिकी सहित कृषि से सम्बंधित प्रयोग/अवलोकन अध्ययन से उत्पन्न डाटा, प्रकाशन आदि शामिल हैं.
- इसके पोर्टल को “ज्ञान प्रबन्धन हेतु ICAR अनुसंधान डेटा रिपोजिटरी” के रूप में विकसित किया जा रहा है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की एक पहल है.
Incorrect
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsहाल ही में सम्पन्न संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) का उद्देश्य क्या है?
Correct
सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की वार्षिक प्रमुख गतिविधि है। इसमें राज्य सरकारों जैसे अन्य हितधारकों के साथ तेल और गैस संबंधी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सक्रिय सहयोग करते हैं। इसके तहत जनाधारित गतिविधियों के जरिये ईंधन संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है और बेहतर स्वास्थ्य तथा बेहतर पर्यावरण के निर्माण के लिए जनता को पेट्रोलियम उत्पादों के कारगर इस्तेमाल के प्रति जागरुक बनाया जाता है।
इस अभियान के दौरान नागरिकों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और उनके कारगर इस्तेमाल के प्रति जागरुक बनाने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए पीसीआरए विभिन्न जनाधारित गतिविधियां चलाएगा, जैसे ड्राइवरों/ फ्लीट ऑपरेटरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, ईंधन सक्षम वाहन चालन प्रतियोगिता, महिलाओं/ बावर्चियों/ घरेलू सेविकाओं/ स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के साथ ईंधन बचत तथा एलपीजी/पीएनजी के फायदों पर सामूहिक वार्ता, स्कूलों/ कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों के लिए शिक्षा कार्यक्रम, किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, वॉकेथॉन, कांसर्ट, प्रदर्शनी इत्यादि। इसके अलावा पीसीआरए ने 21 जनवरी को देशभर में साइकिल दिवस के रूप में मनाने की योजना बनाई है। ईंधन संरक्षण, जाम की स्थिति में कमी लाकर वाहनों से उत्सर्जित होने वाले धुएं में कमी लाने और यातायात प्रवाह में सुधार लाने का संदेश देने के लिए इंदौर, भुवनेश्वर, मुम्बई आदि में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा।
Incorrect
सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की वार्षिक प्रमुख गतिविधि है। इसमें राज्य सरकारों जैसे अन्य हितधारकों के साथ तेल और गैस संबंधी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सक्रिय सहयोग करते हैं। इसके तहत जनाधारित गतिविधियों के जरिये ईंधन संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है और बेहतर स्वास्थ्य तथा बेहतर पर्यावरण के निर्माण के लिए जनता को पेट्रोलियम उत्पादों के कारगर इस्तेमाल के प्रति जागरुक बनाया जाता है।
इस अभियान के दौरान नागरिकों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण और उनके कारगर इस्तेमाल के प्रति जागरुक बनाने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए पीसीआरए विभिन्न जनाधारित गतिविधियां चलाएगा, जैसे ड्राइवरों/ फ्लीट ऑपरेटरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, ईंधन सक्षम वाहन चालन प्रतियोगिता, महिलाओं/ बावर्चियों/ घरेलू सेविकाओं/ स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के साथ ईंधन बचत तथा एलपीजी/पीएनजी के फायदों पर सामूहिक वार्ता, स्कूलों/ कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों के लिए शिक्षा कार्यक्रम, किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, वॉकेथॉन, कांसर्ट, प्रदर्शनी इत्यादि। इसके अलावा पीसीआरए ने 21 जनवरी को देशभर में साइकिल दिवस के रूप में मनाने की योजना बनाई है। ईंधन संरक्षण, जाम की स्थिति में कमी लाकर वाहनों से उत्सर्जित होने वाले धुएं में कमी लाने और यातायात प्रवाह में सुधार लाने का संदेश देने के लिए इंदौर, भुवनेश्वर, मुम्बई आदि में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा।
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsकालिया (KALIA) योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दें –
- यह केंद्र सरकार की योजना है.
- इसमें कोयला आबंटन को लेकर नए मानक तैयार किये गये हैं.
- यह योजना दस 10 लाख भूमिहीन परिवारों और विशेष रूप से SC/ST परिवारों को लक्षित करती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
अपने राज्य के किसानों के विकास के लिए ओडिशा मंत्रिमंडल ने हाल ही में कृषक आजीविका एवं आय वृद्धि सहायता (KALIA) योजना को अनुमोदन दिया है. इस योजना में 10,000 करोड़ रु. खर्च होंगे.
कालिया एक ऐतिहासिक पहल है जो ओडिशा राज्य में कृषि गत समृद्धि बढ़ाने और निर्धनता घटाने में बहुत सहायता पहुँचाएगी. इसका दायरा बहुत बड़ा है और इसके द्वारा किये गये आर्थिक निवेश से उन किसानों और मजदूरों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ होगा जिन्हें पैसे की आवश्यकता रहती है. ये पैसे उन्हें प्रत्यक्ष लाभ स्थानान्तरण (Direct Benefit Transfer – DBT) दिए जाएँगे.
Incorrect
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsसार्वजनिक निजी भागीदारी के संदर्भ में, हाइब्रिड एन्यूइटी मॉडल (HAM) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इस मॉडल के अंतर्गत, परियोजना लागत का 40% सरकार द्वारा और शेष विकासकर्ता द्वारा वहन किया जाता है.
- इस मॉडल के अंतर्गत, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा परियोजनाओं पर टोल एकत्रित किया जाता है और विकासकर्ता को एक निर्दिष्ट अवधि के लिए निश्चित वार्षिक शुल्क का भुगतान किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत सरकार डेवलपर को परियोजना में होने वाले खर्च का 40 फीसद भुगतान कार्य प्रारंभ होने से पहले ही कर देती है। जबकि शेष 60 फीसद राशि डेवलपर को खुद लगानी होती है। यह अब तक अपनाए जा रहे बीओटी (टोल) मॉडल से बेहतर है क्योंकि इसमें डेवलपर को परियोजना पर काम प्रारंभ करने के लिए वित्तीय संस्थानों से वित्तीय मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ता।
Incorrect
हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत सरकार डेवलपर को परियोजना में होने वाले खर्च का 40 फीसद भुगतान कार्य प्रारंभ होने से पहले ही कर देती है। जबकि शेष 60 फीसद राशि डेवलपर को खुद लगानी होती है। यह अब तक अपनाए जा रहे बीओटी (टोल) मॉडल से बेहतर है क्योंकि इसमें डेवलपर को परियोजना पर काम प्रारंभ करने के लिए वित्तीय संस्थानों से वित्तीय मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ता।
-
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsनिम्नलिखित में से कौन-सा/से राष्ट्रीय गोकुल मिशन का/के उद्देश्य है/हैं?
- देसी नस्लों का विकास और संरक्षण.
- किसानों के दरवाजे पर गुणवत्तापूर्ण कृत्रिम गर्भधारण (AI) सेवाओं की व्यवस्था करना.
- पशुधन और पशु उत्पादों के व्यापार में वृद्धि करना.
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.
Correct
Incorrect
-
Question 8 of 10
8. Question
1 pointsहाल ही में “ग्रीन-Ag” परियोजना के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में कौन-से कथन सही हैं?
- इसका लक्ष्य कम से कम एक राष्ट्रीय उद्यान के साथ सभी राज्यों में महत्त्वपूर्ण जैव विविधता और वन भूदृश्यों का संरक्षण करना है.
- यह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की एक पहल है.
- यह ग्लोबल एनवायरमेंट फैसिलिटी (GEF) द्वारा वित्त पोषित है.
निम्नलिखित कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए.
Correct
यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की एक संयुक्त पहल है.
यह हाई कंजर्वेशन वैल्यू लैंडस्केप वाले 5 राज्यों यथा i) मध्यप्रदेश : चम्बल भूदृश्य ii) मिजोरम : डम्पा भूदृश्य iii) ओडिशा : सिमलीपाल भूदृश्य iv) राजस्थान : डेजेर्ट नेशनल पार्क भूदृश्य v) उत्तराखंड : कॉर्बेट-राजाजी भूदृश्य में प्रारम्भ की गई.
Incorrect
यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की एक संयुक्त पहल है.
यह हाई कंजर्वेशन वैल्यू लैंडस्केप वाले 5 राज्यों यथा i) मध्यप्रदेश : चम्बल भूदृश्य ii) मिजोरम : डम्पा भूदृश्य iii) ओडिशा : सिमलीपाल भूदृश्य iv) राजस्थान : डेजेर्ट नेशनल पार्क भूदृश्य v) उत्तराखंड : कॉर्बेट-राजाजी भूदृश्य में प्रारम्भ की गई.
Hint
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsहाल ही में शुरू की गई “प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- इस योजना के अंतर्गत केवल भारतीय प्रवासी लोगों को एक वर्ष में दो बार प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
- इस योजना में गिरमिटिया देशों के लोगों को प्रथम वरीयता प्रदान की गई है.
- केवल 45 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के लोग ही इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.
Correct
Incorrect
-
Question 10 of 10
10. Question
1 pointsपीएम-आशा (PM-AASHA) योजना के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- यह कृषकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने हेतु एक अम्ब्रेला योजना है.
- मूल्य न्यूनता भुगतान योजना (PDPS) पीएम-आशा का एक प्रमुख घटक है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
सितम्बर 2018 में केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने “प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान” (PM-AASHA) नामक बहु-आयामी योजना का शुभारम्भ किया था. यह योजना सरकार अन्नदाता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं समपर्ण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा तैयार की गई है. इसका उद्देश्य किसानों को अपनी उपज के लिए यथोचित मूल्य दिलवाना था जिसके लिए 2018 के बजट में घोषणा भी की गई थी.
इस बहु-आयामी योजना PM-AASHA के तीन अवयव हैं –
- मूल्य समर्थन योजना / Price Support Scheme (PSS).
- मूल्य में कमी के भुगतान की योजना / Price Deficiency Payment Scheme (PDPS).
- निजी क्रय एवं भंडारक प्रायोगिक योजना / Pilot of Private Procurement & Stockist Scheme (PPPS).
मूल्य समर्थन योजना / Price Support Scheme (PSS)
इस योजना के अन्दर दालों, तिलहन एवं नारयिल रेशे के क्रय का काम केन्द्रीय नोडल एजेंसियों द्वारा राज्य सरकारों के सक्रीय सहयोग से किया जाएगा.
मूल्य में कमी के भुगतान की योजना / Price Deficiency Payment Scheme (PDPS)
इस योजना में तिलहन की खेती करने वाले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा बाजार मूल्य के बीच के अंतर की राशि का सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान कर दिया जाएगा.
निजी क्रय एवं भंडारक प्रायोगिक योजना / Pilot of Private Procurement & Stockist Scheme (PPPS)
इस योजना के अंतर्गत राज्यों के पास यह विकल्प होगा कि वे कुछ चुने हुए जिलों में प्रायोगिक तौर पर तिलहन के लिए निजी क्रय एवं भंडारण की सुविधा ले सकते हैं.
Incorrect
सितम्बर 2018 में केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने “प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान” (PM-AASHA) नामक बहु-आयामी योजना का शुभारम्भ किया था. यह योजना सरकार अन्नदाता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं समपर्ण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा तैयार की गई है. इसका उद्देश्य किसानों को अपनी उपज के लिए यथोचित मूल्य दिलवाना था जिसके लिए 2018 के बजट में घोषणा भी की गई थी.
इस बहु-आयामी योजना PM-AASHA के तीन अवयव हैं –
- मूल्य समर्थन योजना / Price Support Scheme (PSS).
- मूल्य में कमी के भुगतान की योजना / Price Deficiency Payment Scheme (PDPS).
- निजी क्रय एवं भंडारक प्रायोगिक योजना / Pilot of Private Procurement & Stockist Scheme (PPPS).
मूल्य समर्थन योजना / Price Support Scheme (PSS)
इस योजना के अन्दर दालों, तिलहन एवं नारयिल रेशे के क्रय का काम केन्द्रीय नोडल एजेंसियों द्वारा राज्य सरकारों के सक्रीय सहयोग से किया जाएगा.
मूल्य में कमी के भुगतान की योजना / Price Deficiency Payment Scheme (PDPS)
इस योजना में तिलहन की खेती करने वाले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा बाजार मूल्य के बीच के अंतर की राशि का सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान कर दिया जाएगा.
निजी क्रय एवं भंडारक प्रायोगिक योजना / Pilot of Private Procurement & Stockist Scheme (PPPS)
इस योजना के अंतर्गत राज्यों के पास यह विकल्प होगा कि वे कुछ चुने हुए जिलों में प्रायोगिक तौर पर तिलहन के लिए निजी क्रय एवं भंडारण की सुविधा ले सकते हैं.
Leaderboard: [SGQ Part 3] Yojana Questions for Pre 2019
Pos. | Name | Entered on | Points | Result |
---|---|---|---|---|
Table is loading | ||||
No data available | ||||