SGQ (Sansar Guess Questions) का यह पहला पोस्ट है. पिछले साल भी हमने SGQ series निकाली थी जिससे UPSC 2018 की तैयारी करने वाले छात्र सकारात्मक रूप से प्रभावित हो गए थे. पर प्रभावित होने से कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने SGQ series को गंभीरता से नहीं लिया था. उन्होंने सोचा था कि UPSC परीक्षा में आने प्रश्नों की कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. पर जब UPSC Pre 2018 में काफी सवाल SGQ से आ गए तब जाकर उन्हें अफ़सोस हुआ और वे हमें बधाईयाँ देने में लग गये. पर हम आपकी बधाइयाँ ले कर करेंगे भी क्या जो आपके काम नहीं आये. [no_toc]
इसलिए इस साल यह गलती नहीं करना है. कोई भी टॉपिक बेकार नहीं होता है. हाँ यह जरुर है कि UPSC में पूछे जाने वाले सवालों का पूर्वानुमान (predict) करना बहुत ही मुश्किल है पर हमारी कोशिश यही रहती है कि आपसे कोई भी करंट अफेयर्स का टॉपिक नहीं छूटे.
जो लोग SGQ सीरीज के बारे में नहीं जानते, यह जरुर पढ़ लें >
Table of Contents
ToggleSGQ सीरीज क्या है?
- SGQ सीरीज का पूरा नाम है – Sansar Guess Questions.
- नीचे Start Quiz का बटन दिया हुआ है.
- यह सीरीज आगामी सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को गेस करने की सीरीज है.
- यह सीरीज हर वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होती है और इसके अंतर्गत परीक्षा तक नियमित रूप से आपसे विषयवार (topic-wise) 10 सवाल पूछे जाते हैं.
- प्रत्येक छात्र को क्विज हल करने का सिर्फ एक मौका दिया जाता है. 10 शीर्षस्थ टॉप स्कोर करने वाले छात्रों के नाम लीडरबोर्ड में दिए जाएँगे.
- इसमें सवाल UPSC Prelims परीक्षा की तरह जटिल बनाकर सेट नहीं किये गये हैं क्योंकि इन सवालों से आपकी तथ्यात्मक जानकारी और स्मरण शक्ति का आकलन किया जा रहा है.
- कभी-कभी SGQ में पूछे गये सवालों के उत्तर आपको सिर्फ हाँ/ना में देने होते हैं जिससे कि आप सम्बंधित टॉपिक के बारे में ठीक-ठीक ज्ञान रखते हैं या नहीं, उसकी जाँच हो सके.
- हम इस सेक्शन में योजना/परियोजना/कार्यक्रम, विज्ञान, पुस्तकें, वर्ष/दिवस, विधि/न्याय, संघ/संगठन, संधि/समझौते, आयोग/समिति, सम्मलेन/समारोह, ऑपरेशन/अभियान, पुरस्कार/सम्मान, चर्चित स्थल, चर्चित व्यक्ति, वैश्विक पहल, विलुप्त प्रजातियाँ, खेलकूद, आदि विविध विषयों से सवाल पूछते हैं.
Quiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
[SGQ Part 9] Yojana Questions for Pre 2019
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsप्राय: सुर्ख़ियों में रहा “ऑपरेशन स्माइल” या “ऑपरेशन मुस्कान” निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है :
Correct
खोए हुए बच्चों की जानकारी होने पर उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा और संबंधित पुलिस बल द्वारा उनकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इस अभियान से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम को सही तरीके से चलाया जाएगा।
Incorrect
खोए हुए बच्चों की जानकारी होने पर उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा और संबंधित पुलिस बल द्वारा उनकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इस अभियान से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम को सही तरीके से चलाया जाएगा।
-
Question 2 of 10
2. Question
1 pointsराष्ट्रीय स्मारक और पुरावशेष मिशन (NMMA) का उद्देश्य क्या है?
Correct
राष्ट्रीय स्मारक और पुरावशेष मिशन की शुरूआत 2007 में हुई थी। इसके उद्देश्यों को 2007-2012 की निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाना था.
- निर्मित विरासत तथा स्थलों और अवशेषों के नाम से दो टेम्प्लेट को तैयार कर लिया गया है।
- निर्मित विरासत तथा स्थलों की सूचना वाली लगभग 80,000 की सूची को द्वितीयक स्रोतों से लिया गया है।
- लगभग 3,50,00 अवशेषों को विभिन्न स्त्रोतों से एनएमएमए के प्रारूप के अनुसार लिया गया है।
- भारतीय पुरातत्व विज्ञान के 48 खंड- समीक्षा को कंप्यूटरीकृत किया गया है।
- डाटा को सॉफ्टवेयर में संकलन करने के लिए कंप्यूटर केंद्र की स्थापना की गई है। सॉफ्टवेयर को केवल एनएमएमए के लिए तैयार किया गया है।
- निर्मित विरासत और स्थलों के लगभग 35,000 फोटो नेगेटिव्स का कंप्यूटरीकृत किया गया है।
Incorrect
-
Question 3 of 10
3. Question
1 pointsक्लीन एनर्जी ट्रांजिशन्स प्रोग्राम निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
Correct
नवम्बर 2017 में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की वार्षिक मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन्स का समर्थन के लिए एक पहल की शुरुआत की गई.
Incorrect
नवम्बर 2017 में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की वार्षिक मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन्स का समर्थन के लिए एक पहल की शुरुआत की गई.
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsहाल ही में, अंतरिम बजट 2019-20 में घोषित राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- यह गोवंश के आनुवंशिक उत्क्रमण और उनकी उत्पादकता की वृद्धि से सम्बंधित वैज्ञानिक गतिविधियों को हाथ में लेगा.
- आयोग पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान तथा गायों के प्रजनन, पालन, जैविक खाद, बायोगैस आदि के क्षेत्र में अनुसंधान में संलग्न केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभागों और संगठनों तथा कृषि विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम करेगा.
- यह आयोग गायों के कल्याण हेतु कानूनों और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करेगा.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
हाल ही में भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गये अंतरिम बजट में राष्ट्रीय गोकुल मिशन को 750 करोड़ आवंटित हुए हैं. बजट की प्रस्तुति के समय यह घोषणा की गई थी कि इस मिशन के अंतर्गत एक राष्ट्रीय कामधेनु आयोग स्थापित किया जाएगा.
आयोग के कार्य
- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग गायों के प्रजनन और पालन, जैव-खाद, बायो-गैस जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान के कार्य में लगे हुए संस्थानों, जैसे – पशुपालन विश्वविद्यालयों, पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों अथवा कृषि विश्वविद्यालयों अथवा केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के सम्बंधित विभागों अथवा संगठनों से मिल-जुलकर अपने कार्य का निष्पादन करेगा.
- यह गोवंश के आनुवंशिक उत्क्रमण और उनकी उत्पादकता की वृद्धि से सम्बंधित वैज्ञानिक गतिविधियों को हाथ में लेगा.
- यह देश में चल रहे गो-संरक्षण एवं विकास से सम्बंधित कार्यक्रमों के लिए नीतिगत ढाँचा तैयार करेगा और आवश्यक दिशा-निर्देश देगा जिससे कि गो-कल्याण से जुड़े कानून सही ढंग से लागू हो सकें.
आयोग आवश्यक क्यों?
- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ऐसे अनेक कार्य करेगा जिससे देश के गोवंश का संरक्षण, सुरक्षा एवं विकास होगा.
- आयोग के माध्यम से देशी प्रजाति की गायों के विकास और संरक्षण में सहायता मिलेगी.
- आयोग के कार्यों से गोवंश क्षेत्र अधिक फले-फूलेगा जिसका फल अंततः महिलाओं और छोटे तथा सीमांत किसानों को मिलेगा.
Incorrect
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsराष्ट्रीय जल मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- यह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत एक पहल है.
- यह NAPCC के अंतर्गत शामिल मिशनों में से एक है.
- जल उपयोग दक्षता में वृद्धि इसके उद्देश्यों में से नहीं है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
यह जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के तहत एक पहल है. जल उपयोग दक्षता 20% वृद्धि इसके पाँच लक्ष्यों में से एक है. अन्य लक्ष्य हैं –
व्यापक जल डेटाबेस और जल संसाधन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का आकलन, जल संरक्षण, संवर्धन और संरक्षण के लिए नागरिक और राज्य कार्रवाई को बढ़ावा देना, अति दोहन वाले क्षेत्रों सहित संवेदनशील क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करना, बेसिन स्तर के एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देना.
Incorrect
यह जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के तहत एक पहल है. जल उपयोग दक्षता 20% वृद्धि इसके पाँच लक्ष्यों में से एक है. अन्य लक्ष्य हैं –
व्यापक जल डेटाबेस और जल संसाधन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का आकलन, जल संरक्षण, संवर्धन और संरक्षण के लिए नागरिक और राज्य कार्रवाई को बढ़ावा देना, अति दोहन वाले क्षेत्रों सहित संवेदनशील क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करना, बेसिन स्तर के एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देना.
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsनया सवेरा और नई रोशनी योजनाएँ उत्थान से सम्बंधित हैं :
Correct
नयी रोशनी – अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व – क्षमता विकास की योजना.
नया सवेरा – अल्पसंख्यकों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं संबद्ध योजना.
Incorrect
नयी रोशनी – अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व – क्षमता विकास की योजना.
नया सवेरा – अल्पसंख्यकों के लिए निशुल्क कोचिंग एवं संबद्ध योजना.
-
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- यह प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है.
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल (NHP) 2018 केन्द्रीय स्वास्थ्य आसूचना ब्यूरो (CBHI) द्वारा तैयार की गई है.
- यह संचारी और गैर-संचारी दोनों प्रकार के रोगों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करती है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
Incorrect
-
Question 8 of 10
8. Question
1 pointsप्रधानमंत्री युवा योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह उद्यमशीलता प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद 25,000 रू. तक की सहायता निधि प्रदान करती है.
- समन्वय एवं सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमिता शिक्षा प्राप्ति का इच्छुक भारत का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभार्थी हो सकता है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
यह योजना किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करती है.
Incorrect
यह योजना किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करती है.
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsनिम्नलिखित में से कौन-सा एकीकृत विद्युत विकास योजना का उद्देश्य है?
Correct
शहरी विद्युतीकरण पर एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) के अंतर्गत विशेष ध्यान दिया गया है.
Incorrect
शहरी विद्युतीकरण पर एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) के अंतर्गत विशेष ध्यान दिया गया है.
-
Question 10 of 10
10. Question
1 pointsइको-डेवलपमेंट फाॅर्स स्कीम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- इसका उद्देश्य सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में वनीकरण और पर्यावरण-विकास में पूर्व-सैनिकों की भागीदारी को सुनिश्चित करना है.
- इसे रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया था.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
Incorrect
Leaderboard: [SGQ Part 9] Yojana Questions for Pre 2019
Pos. | Name | Entered on | Points | Result |
---|---|---|---|---|
Table is loading | ||||
No data available | ||||