[SGQ 3] A2, A2+FL और C2 का अर्थ, PMRPY Scheme, Kigali Agreement

Sansar LochanSGQ

sgq3_sansar guess series

SGQ 3 [Sansar Guess Questions] की दूसरी Series में आपका स्वागत है. जो लोग 2018 UPSC की परीक्षा में बैठने वाले हैं उनके लिए विशेष रूप से यह QnA series बनाया जा रहा है. पहली और दूसरी सीरीज को पढ़ने के लिए क्लिक करें >>> SGQ 1 और SGQ 2

Answerkey नीचे दिया गया है

निम्नलिखित topics पर टिपण्णी करें –

अर्थव्यवस्था

  1. Budget 2018 Speech में A2, A2+FL और C2 शब्द बार-बार प्रयोग में लाये गए.
  2. Angel investor
  3. Index of Eight Core Industries
  4. NABH Nirman Scheme
  5. प्रधानमन्त्री किसान संपदा योजना
  6. Long Term Capital Gain Tax (LTCG)
  7. SATH Initiative by Niti Ayog
  8. Takshashila Portal
  9. Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana (PMRPY)
  10. Ekalavya Model School
  11. Augmented Reality (AR) education and training institute in Varanasi
  12. Agricultural Marketing and Farm Friendly Reforms Index
  13. FarmerZone

राज्यव्यवस्था

  1. Special Leave Petition, Article 136
  2. Delhi Dialogue 9
  3. NSG Membership

कूटनीति एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (IR)

  1. Asia-Africa Growth Corridor
  2. Cairns Group’
  3. Slinex 2017

विज्ञान-तकनीक/स्वास्थ्य देखभाल और रक्षा

  1. Neglected Tropical Disease – NTD
  2. H5N1 virus
  3. White Shipping Agreement
  4. Blood Bank for Cattle
  5. Excitonium
  6. Synthetic Aperture Radar Project
  7. WHO ने antibiotic को तीन भाग में बाँटा – ACCESS, WHAT और RESERVE
  8. National Health Policy 2017
  9. SpaceX Falcon Heavy Rocket
  10. Fast radio bursts (FRBs)

भूगोल/पर्यावरण/चर्चित स्थल

  1. Pink bollworm और whitefly
  2. Zebu Cattle
  3. Mission Innovation
  4. RAMSAR Wetlands Sites
  5. Under 2 Coalition

Answerkey

अर्थव्यवस्था

1. 2004 में UPA Govt ने किसानों के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाया था. इस आयोग का कार्य भारत में खेती, खाद्यान्न उत्पादन, सूखे की समस्या से निपटने के लिए अपना सुझाव देना था. इस आयोग को स्वामीनाथन कमीशन के नाम से जाना गया. कमीशन ने अपनी रिपोर्ट (2006) में किसानों को फसलों पर आई लागत का 50 फीसदी MSP (Minimum Support Price) देने को कहा था. इस कमीशन ने फसल पर आने वाली लागत को तीन हिस्सों में वर्गीकृत किया था – ए2, ए2+एफएल और सी2.

ए2 लागत में किसानों के फसल उत्पादन में किए गए सभी तरह के नकदी खर्च शामिल होते हैं. इसमें बीज, खाद, केमिकल, मजदूर लागत, ईंधन लागत, सिंचाई आदि लागतें शामिल होती हैं. ए2+एफएल लागत में नकदी लागत के साथ-साथ परिवार के सदस्यों की मेहनत की अनुमानित लागत जोड़ा दी जाती है. वहीं सी2 लागत में फसल उत्पादन में आई नकदी और गैर नकदी के साथ ही जमीन पर लगने वाले लीज, रेंट और जमीन के अलावा दूसरी कृषि पूंजियों पर लगने वाले ब्याज भी शामिल होते हैं.

2. Angel Investor के बारे में मैंने पहले भी लिखा है, पढ़ें >> Angel Investor in Hindi

3. वस्तुओं के भार के 40.27 % को मिलाकर आठ प्रमुख उद्योगों को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल गया है. आठ प्रमुख उद्योगों का विशेष सूचकांक दिसंबर, 2017 में 129.1 था, जो दिसंबर, 2016 के सूचकांक की अपेक्षा 4.0 % अधिक है. अप्रैल से दिसंबर 2017-18 में संचयी वृद्धि 4.0 % थी.

भारत के प्रमुख आठ उद्योग >>> 

1. कोयला>>>कोयला उत्पादन (भार 10.33 %) में दिसंबर, 2016 की अपेक्षा दिसंबर, 2017 में 0.1 % गिरावट आई. इसका cumulative index अप्रैल से दिसंबर, 2017-18 में पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 1.3 % बढ़ोतरी हुई.

2. कच्चा तेल>>>कच्चे तेल के उत्पादन (भार 8.98 %) में दिसंबर, 2016 की अपेक्षा दिसंबर, 2017 में 2.1 % गिरावट आई. इसका cumulative index अप्रैल से दिसंबर, 2017-18 में पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 0.4 % गिर गया.

3. प्राकृतिक गैस>>>प्राकृतिक गैस का उत्पादन (भार 6.88 %) दिसंबर, 2016 की अपेक्षा दिसंबर, 2017 में 1.0 % बढ़ोतरी हुई. इसका cumulative index अप्रैल से दिसंबर, 2017-18 में पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 4.0 % बढ़ोतरी हुई.

4. रिफाइनरी उत्पाद>>>पेट्रोलियम रिफाइनरी का उत्पादन (भार 28.04 %) दिसंबर, 2016 की अपेक्षा दिसंबर, 2017 में 6.6 % बढ़ोतरी हुई. इसका cumulative index अप्रैल से दिसंबर, 2017-18 में पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 3.9 % बढ़ोतरी हुई.

5. उर्वरक>>>उर्वरक का उत्पादन (भार 2.63 %) दिसंबर, 2016 की अपेक्षा दिसंबर, 2017 में 3.0 % बढ़ोतरी हुई. इसके cumulative index में अप्रैल से दिसंबर, 2017-18 में पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 0.6 % गिरावट आई.

6. इस्पात>>>इस्पात का उत्पादन (भार 17.92 %) दिसंबर, 2016 की अपेक्षा दिसंबर, 2017 में 2.6 % बढ़ोतरी हुई. इसका cumulative index अप्रैल से दिसंबर, 2017-18 में पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 6.7 % बढ़ोतरी हुई.

7. सीमेंट>>>सीमेंट का उत्पादन (भार 5.37 %) दिसंबर, 2016 की अपेक्षा दिसंबर, 2017 में 19.6 % बढ़ोतरी हुई. इसका cumulative index अप्रैल से दिसंबर, 2017-18 में पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 2.7 % बढ़ोतरी हुई.

8. बिजली>>>बिजली उत्पादन (भार 19.85 %) दिसंबर, 2016 की अपेक्षा दिसंबर, 2017 में 3.3 % बढ़ोतरी हुई. इसका cumulative index अप्रैल से दिसंबर, 2017-18 में पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 4.9 % बढ़ोतरी हुई.

4. 6 May का Sansar Current Affairs पढ़ें, क्लिक

5. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना >>> Click here to read

6. LTCG >> Click here to read

7. SATH by Niti Ayog >> Click to read

8. Takshashila Portal >> Official website

9. Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana (PMRPY) >>Click to read

10. Ekalavya Model School

  1. सरकार ने देश के प्रत्येक आदिवासी बहुल प्रखंड में एकलव्य आवासीय विद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है.
  2. सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वर्ष 2022 तक 50% से अधिक जनजातीय जनसंख्या वाले प्रखंड जहाँ कम से कम 20,000 आदिवासी रहते हों, में एक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित किया जायेगा.
  3. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना 1998 में शुरू की गई थी और ऐसा प्रथम विद्यालय महाराष्ट्र में वर्ष 2000 में शुरू किया गया था.

11. Augmented Reality (AR) education and training institute वाराणसी में खोला जा रहा है. इसकी लागत 130 करोड़ होगी. इन्टरनेट के बाद Augmented Reality शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रान्ति है. इससे कौशल विद्यालयों से लेकर के इंजीनियरिंग संस्थानों के स्तर तक के छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेजों के जाने के पहले एक वास्तविक जगत की गहन जानकारी मिलेगी.

भारत सरकार इस संस्थान को एक अमेरिकी Augmented Reality कम्पनी “Eon Reality” के साथ मिलकर बना रही है.

12. Agricultural Marketing and Farm Friendly Reforms Index>>> यह एक ओल्ड टॉपिक है पर फिर भी मुझे लगा यह important हो सकता है. इस सूचकांक को कृषि बाजारों में प्रतिस्पर्धात्मकता, दक्षता और पारदर्शिता का आकलन करने के बनाया गया है. इसे नीति आयोग ने बनाया था.

NITI Ayog को लगा कि तीन क्षेत्रों में सुधार लाना आवश्यक है –

  1. कृषि बाजार सुधार
  2. भूमि लीज सुधार
  3. निजी भूमि पर जंगल लगाने, पेड़ गिराने और पेड़ों को स्थानांतरित करने से सम्बंधित सुधार

इसलिए इसने इस इंडेक्स को बनाया.

13. FarmerZone Department of Biotechnology (DBT) की एक परिकल्पना है. यह एक प्रकार कृषि केंद्र है जहाँ जलवायु परिवर्तन और मौसम के पूर्वानुमान उपलब्ध कराये जायेंगे और साथ ही किसानो को मिट्टी, पानी एवं बीज से सम्बंधित सभी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा. यहाँ किसानों की सुविधा के लिए ये अधिकारी उपलब्ध रहेंगे – वैज्ञानिक, सरकारी कर्मचारी, कृषि क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री आदि.

राज्यव्यवस्था

1. Special Leave Petition, Article 136 – किसी राज्य के उच्च न्यायालय के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने के लिए जो document दायर किया जाता है उसे SLP अर्थात् Special Leave Petition कहते हैं. अनुच्छेद 133-136 तक संविधान में सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय अधिकार का वर्णन है. अनुच्छेद 136 में ही SLP mention किया गया है.

2. Delhi Dialogue 9 – भारत और ASEAN के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के विषय में हर साल चर्चा होती है.

3. NSG Membership – NSG का full-form है – Nuclear Suppliers Group. मई 1974 में भारतीय परमाणु परीक्षण के बाद एनएसजी की स्थापना की गई थी. इस समूह में 48 वैसे देश हैं जिनके पास आणविक ईंधन की आपूर्ति करने की क्षमता है. इसमें भारत नहीं है. भारत NSG का सदस्य बनना चाहता जिससे कि अपने आणविक गतिविधों के लिए यूरेनियम की आपूर्ति सुनिश्चित कर सके. पर चीन भारत का समर्थन नहीं करता है और और इस सम्बन्ध में प्रस्ताव आने पर वह उस पर VETO लगाता आया है.

कूटनीति एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (IR)

1. Asia-Africa Growth Corridor – एशिया-अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर एशिया-अफ्रीका के सामाजिक और आर्थिक विकास के उद्देश्य से भारत-जापान के बीच हुआ समझौता है. एशिया-अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर का उद्देश्य अफ्रीका में भारत-जापान के आपसी सहयोग के माध्यम से वहाँ के बुनियादी ढांचे और डिजिटल कनेक्टिविटी  को विकसित करना है.

2. Cairns Group’ – केर्न्स समूह 19 विकसित और विकासशील देशों का एक समूह है जो कृषि के उत्पादों का निर्यात करते हैं. ये 19 देश हैं – अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, कोस्टारिका, ग्वाटेमाला, इंडोनेशिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, पराग्वे, पेरू, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, उरुग्वे और वियतनाम.

3. SLINEX 2017 – भारत-श्रीलंका संयुक्त समुद्री नौसेना अभ्यास का सातवां संस्करण  बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के पास आयोजित किया गया था.

विज्ञान-तकनीक/स्वास्थ्य देखभाल और रक्षा

1. Neglected Tropical Disease – NTD – उष्ण कटिबंधीय देशों में प्रचलित वे संक्रामक रोग जो निम्न आय वर्ग के लोगों को प्रभावित करते हैं.

2. H5N1 virus – चिड़ियों के माध्यम से मनुष्य तक फैलने वाला influenza

3. White Shipping Agreement – भारत और अमेरिका के बीच एक सामरिक समझौता है जिसके अंतर्गत दोनों देश अपने-अपने समुद्री क्षेत्र में दोनों देशों के जहाज़ों के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान करेंगे.

4. Blood Bank for Cattle – यह पशुओं के लिए रक्त बैंक है जिसकी स्थापना ओडिशा राज्य में की गई. यह इस प्रकार का देश का पहला रक्त बैंक है.

5. Excitonium – अमेरिका के शोधकर्ताओं ने एक नए प्रकार की धातु खोज निकाली है जिसे excitonium नाम दिया गया है. यह धातु superfluid, superconductor और बिजली-रोधी crystal तैयार करने में काम आ सकती है.

6. Synthetic Aperture Radar Project – यह एक रडार युक्त satellite है जिसे NASA और ISRO ने मिलकर तैयार किया है.

7. WHO ने antibiotic को तीन भाग में बाँटा – ACCESS, WHAT और RESERVE – देखा जाता है कि लोग antibiotic दवाओं के दुष्प्रभावों से अपरिचित रहते हुए उनका धुआँधार प्रयोग करते हैं. इससे उनका स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाता है. इस स्थिति से बचने के लिए WHO ने ऐसी दवाओं का एक chart तैयार किया है जिसमें दवाओं को उनके power और दुष्प्रभाव की क्षमता को देखते हुए अलग-अलग श्रेणियाँ बनाई गयी हैं. ये श्रेणियाँ हैं – Access, What और Reserve.

8. National Health Policy 2017 – Click here to read

9. SpaceX Falcon Heavy Rocket – फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन कैप्सूल को Space Exploration Technologies द्वारा डिज़ाइन और बनाया गया है. इस कंपनी को SpaceX के रूप में जाना जाता है. कंपनी का कारखाना कैलिफ़ोर्निया में है.

10. Fast radio bursts (FRBs) – फास्ट रेडियो विस्फोट (FRBs) हमारी आकाशगंगा से दूर होने वाली प्रकाश विकिरण की एक चमक है जो केवल कुछ मिलीसेकंड तक ही विद्यमान रहती है. लेकिन कुछ विस्फोट लाखों सूर्य के विकिरण क्षमता से भी अधिक शक्तिशाली होती है. यह आकाश में एक अल्पकालिक फ्लैश के बाद हमेशा के लिए गायब हो जाती है.

fast radio bursts

भूगोल/पर्यावरण/चर्चित स्थल

  1. Pink bollworm और whitefly – कपास फसल को नष्ट करने वाली कीट के नाम.
  2. Zebu Cattle – भारतीय उपमहाद्वीप की गाय की एक नस्ल है.
  3. Mission Innovation – मिशन इनोवेशन (MI) दुनिया भर में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार में तेजी लाने के लिए यूरोपीय संघ की एक वैश्विक पहल है जिसमें 22 राष्ट्र शामिल हैं. भारत भी उनमें से एक है.
  4. RAMSAR Wetlands Sites – रामसर आद्रभूमि समझौते (Ramsar Convention on Wetlands) को 1971 में इरान के शहर रामसर में अंगीकार किया गया.यह  एक अंतर-सरकारी संधि है जो आद्रभूमि के संरक्षण और समुचित उपयोग के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान करती है. भारत ने 1982 में इस संधि पर हस्ताक्षर किए. भारत में आद्रभूमि के संरक्षण के मामलों के लिए केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु-परवर्तन मंत्रालय नोडल मंत्रालय घोषित है. भारत में सम्पूर्ण भूमि के 4.7% पर आद्रभूमि फैली हुई है.
  5. Under 2 Coalition – अंडर 2 गठबंधन उपनगरीय सरकारों का गठबंधन है जिसका उद्देश्य ग्रीनहाउस गैसों उत्सर्जन को न्यूनतम करना है. भारत भी इसमें शामिल है.

पहली और दूसरी सीरीज को पढ़ने के लिए क्लिक करें >>> SGQ 1 और SGQ 2

Read them too :
[related_posts_by_tax]