सिल्क समग्र योजना के विषय में विस्तृत जानकारी – Silk Samagra Scheme

Sansar LochanGovt. Schemes (Hindi)

भारत में रेशम उत्पादन के मामले में अग्रणी राज्य तमिलनाडु को सिल्क समग्र नामक रेशम उद्योग विकास की समेकित योजना के अंतर्गत 6.22 करोड़ रुपये आवंटित किये जा रहे हैं.

सिल्क समग्र योजना क्या है?

  • सिल्क समग्र योजना रेशम के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय रेशम बोर्ड की योजना है.
  • इस योजना के चार बड़े-बड़े अवयव हैं, जैसे – i) अनुसंधान एवं विकास, प्रशिक्षण, तकनीक हस्तांतरण एवं सूचना तकनीक ii) बीज संगठन iii) समन्वयन एवं बाजार निर्माण तथा iv) गुणवत्ता अभिप्रमाणन प्रणालियाँ (QCS)/निर्यात ब्रांड प्रोत्साहन एवं तकनीक का उत्क्रमण.
  • इस योजना के सर्वप्रमुख उद्देश्य हैं – ब्रीडरों के भंडार का संधारण, अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के माध्यम से ब्रीड में सुधार, मशीन से चलने वाली पद्धतियों का विकास, रेशम के उत्पादन से सम्बंधित सूचना सम्पर्कों एवं ज्ञान प्रणाली (Sericulture Information Linkages and Knowledge System – SILKS) पोर्टल के माध्यम से तकनीक का प्रयोग, हितधारकों और बीज की गुणवत्ता के अनुश्रवन आदि के लिए मोबाइल ऐप का निर्माण.
  • सिल्क समग्र योजना का लक्ष्य है समाज के दलित, पिछड़े, निर्धन (महिला समेत) जनजातीय परिवारों को रेशम की खेती से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सशक्त बनाना.

Silk-Worm-Seed

भारत में रेशम उत्पादन

  • भारत में रेशम उत्पादन एक कुटीर उद्योग है जिसमें गाँवों और कस्बों में लोगों को बहुत मात्रा में आजीविका मिलती है और इसमें आय सृजन की व्यापक क्षमता है.
  • अनुमान है कि रेशम उद्योग से लगभग 20 लाख जनों (जिनमें तमिलनाडु के 3.40 जन सम्मिलित हैं) को रोजगार मिलता है.
  • इस उद्योग से लाभान्वित होने वाले लोग आर्थिक रुप से निर्बल होते हैं. यह सब सरकारी योजनाओं का परिणाम है.

केन्द्रीय सिल्क बोर्ड (CSB)

  • केन्द्रीय सिल्क बोर्ड (CSB) संसद के एक अधिनियम के द्वारा 1948 में स्थापित एक वैधानिक निकाय है.
  • यह भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है.

मुख्य तथ्य

  • भारत चीन के बाद रेशम का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.
  • भारत में विश्व में रेशम की खपत सबसे अधिक है.
  • भारत एकमात्र ऐसा देश है जहाँ पाँच प्रकार का रेशम बाजार के लिए तैयार होता है. ये हैं – शहतूत, ओक तसर, ऊष्णकटिबंधीय तसर, मूगा और एरी.
  • सुनहला मूगा रेशम सबसे प्रसिद्ध रेशम है जो विश्व-भर में अकेले भारत में ही होता है.

Tags : Key features of the Silk Samagra scheme and overview of silk industry in India in Hindi

सभी योजनाओं की लिस्ट नीचे के बटन दबाने पर मिलेगी >

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]