SMA 13 – 2021 UPSC Mains Writing Practice | Sansar Manthan Assignment
Q1. इनर लाइन परमिट क्या है? सम्बंधित राज्यों की जनसांख्यिक बनावट और विरासत को देखते हुए इसका औचित्य प्रमाणित करें. (GS Paper 2)
What is an Inner Line Permit? Validate its justification in view of the demographic structure and heritage of the states concerned.
Q2. किसी वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण (Clinical Trial) से आप क्या समझते हैं? चर्चा करें. (GS Paper 3)
What do you understand by clinical trial of a vaccine? Discuss.
Q3. भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं को इंगित करते हुए भारत में स्वास्थ्य देखभाल के विषय में की गई पहलों की विस्तार से चर्चा करें. (GS Paper 2)
Mention the issues related to Indian healthcare sector and discuss in detail the initiatives taken with regard to healthcare in India
Q4. डीप वेब (Deep Web), सतही वेब (Surface Web) और डार्क वेब (Dark Web) की परिभाषा बताएँ और डार्क नेट से सम्बंधित चिंताओं का वर्णन करें. (GS Paper 3)
Define Deep Web, Surface Web and Dark Web and describe the concerns related to Dark Net.
Q5. कानून में पुरुषों और महिलाओं के लिये विवाह की अलग-अलग आयु का प्रावधान क्यों है? क्या विवाह की अलग-अलग आयु संविधान के अनुच्छेद 14 ( समानता का अधिकार) और अनुच्छेद 21 (गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार) का उल्लंघन करती है? तर्कयुक्त मंतव्य प्रस्तुत करें. (GS Paper 2)
Why does the law provide separate ages of marriage for men and women? Does separate ages of marriage violate Article 14 (right to equality) and Article 21 (right to live with dignity) of the Constitution? Give your logical opinion.
Previous SMA Assignments
Sansar Manthan Assignment (SMA) PDF