SMA 34 – 2021 UPSC Mains Writing Practice | Sansar Manthan Assignment
Q1. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को सौंपे गये कार्यों, संगठनात्मक संरचना एवं कार्यकलाप पर चर्चा करें. (GS Paper 1)
Discuss the mandate, organizational structure and functioning of Archaeological Survey of India (ASI).
Q2. इस बात का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए कि भारत में निर्धनता बढ़ती हुई जनंसख्या के चलते है अथवा निर्धनता के चलते जनसंख्या में वृद्धि हो रही है. (GS Paper 1)
Critically examine whether growing population is the cause of poverty or poverty is the main cause of population increase in India.
Q3. प्राथमिक प्रक्षेत्र ऋण उधार (PSL) क्या है? ऋण उधारों के मार्ग में कौन-सी संरचनात्मक बाधाएँ हैं? इन बाधाओं दूर करने के उपाय सुझाएँ. (GS Paper 3)
What is Priority Sector Lending (PSL)? What are the structural obstacles in these lending. Suggest measures to remove the obstacles.
Q4. कृषि नीतियों में शून्य बजट प्राकृतिक कृषि को शामिल किया जाए अथवा नहीं, इसका आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए. (GS Paper 3)
Critically examine whether Zero Budget Natural Farming should be included into agricultural policies or not?
Q5. राज्यों में बढ़ता हुआ राजकोषीय घाटा चिंता का विषय है तथा इस बात की बड़ी आवश्यकता है कि राज्य सरकारों के वित्त पर ध्यान केन्द्रित किया जाए. विश्लेषण कीजिए. (GS Paper 3)
Increasing fiscal deficit of states is a cause of worry and there is a considerable need to focus on state government finances. Analyze.
Previous SMA Assignments
Sansar Manthan Assignment (SMA) PDF