SMA 37 – 2021 UPSC Mains Writing Practice | Sansar Manthan Assignment
Q1. प्राकृतिक वैश्विक वनजीव कोष (WWF) के लिविंग प्लेनेट प्रतिवेदन, 2020 में दिखाया गया है कि भारत उन देशों में से है जहाँ प्राकृतिक आर्द्रभूमियों में अच्छी-खासी कमी आई है. प्राकृतिक आर्द्रभूमि के नुकसान के कारणों को बताइए. साथ ही इस दुष्प्रभाव को कम करने के उपाय बताइए. (GS Paper 3)
The recent Living Planet report, 2020 of World Wildlife Fund for Nature (WWF) showed that India is among countries where there has been a substantial decline in natural wetlands. State the reasons for the loss of natural wetlands. Also state measures to minimise its impact.
Q2. अध्यक्ष को संसदीय लोकतंत्र की परम्पराओं का सच्चा संरक्षक माना जाता है. व्याख्या कीजिए. (GS Paper 2)
Speaker is regarded as the true guardian of the traditions of parliamentary democracy. Explain.
Q3. क्या आप समझते हैं कि त्रि-भाषाई समीकरण अनेक क्षेत्रीय भाषाओं वाले भारत की विविधतापूर्ण भाषाई बनावट को “एकरस” करने का प्रयास है? विश्लेषण कीजिए. (GS Paper 2)
Do you think the three-language formula is an attempt to ‘homogenize’ the diverse linguistic fabric of India which consists of many regional languages? Analyse.
Q4. भारत की कल्याणकारी योजनाओं की प्रणालीगत त्रुटि योजनाओं की रूपरेखा में नहीं वरन् इन योजनाओं का लाभ लक्ष्य तक उपलब्ध कराने की पद्धति में है. टिप्पणी कीजिए. (GS Paper 2)
The systemic flaw in India’s welfare schemes is last mile delivery rather than the design of the schemes. Comment.
Q5. “आत्मनिर्भर भारत अभियान” क्या है? COVID महामारी जैसे संकट के समय आत्मनिर्भरता और आत्म-कुशलता के महत्त्व पर चर्चा कीजिये. (GS Paper 3)
What is ‘Atmanirbhar Bharat Abhiyan’? Discuss the significance of self-reliance and self-efficiency in the times of crisis like the COVID pandemic.
Previous SMA Assignments
Sansar Manthan Assignment (SMA) PDF