SSC CGL General Awareness or GK का preparation कैसे करें?

Sansar LochanSSC

general_awareness

भूमिका

हम लोगों ने पिछले पोस्ट में जिक्र किया:–

SSC इंग्लिश Tier 1 and Tier 2 Click me
SSC लॉजिकल रीजनिंग, General Intelligence Tier 1 Click me

 

Tier I (prelims) हर विषय से 50 सवाल पूछे जायेंगे.
(General Awareness, English, Maths and Reasoning)
दो घंटे के लिए

इस आर्टिकल में हम SSC CGL के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge aka Awareness) की क्या रणनीति बनायेंगे, उसके बारे में चर्चा करेंगे. इस आलेख में हम वर्ष 2013, 2014 और 2015 में पूछे गए प्रश्नों की संख्या (number of questions asked) को आपके सामने रखेंगे जिससे यह पता चले कि SSC CGL में General Awareness Section (Forever topic + Science + Misc) का कौन-सा portion सबसे अधिक मायने रखता है. पहले आपको यह जानना होगा कि—

एसएससी परीक्षा में General Awareness से आपका सामना सिर्फ  Tier 1 में होगा.

Negative marking: 0.25 marks

टियर 1 कितने सवाल किस साल कहाँ से पूछे गए? No. of questions asked yearwise

Topic 2013 2014 2015
Forever राज्य व्यवस्था (Polity) 6 5 7
भारतीय इतिहास+सांस्कृतिक इतिहास (Culture) 5 6 5
भूगोल (Geography) 5 6 4
जैव-विविधता (Biodiversity) 2 4 3
अर्थव्यवस्था (Economy) 11 7 5
Subtotal (Forever) 29 28 24
Science Biology 4 3 7
Chemistry 3 5 6
Physics+ 7 6 3
Computer 2 4 2
Subtotal (Science) 16 18 18
Misc Misc.GK, Awards, Sports, Books, Current Affairs 5 4 8
Subtotal 5 4 8
Grand Total 50 50 50

 

Topic-wise तीन सालों में पूछे गए प्रश्नों की संख्या (%)

ga_ssc

 

इतिहास+सांस्कृतिक इतिहास (Culture)

1. सिर्फ भारतीय इतिहास पढ़ें, विश्व इतिहास पढ़ने की जरूरत नहीं.

2. इतिहास से सवाल कुछ इस तरह के होते हैं… जैसे- मुगलों की अदालत में भाषा क्या थी ? शाहजहाँ ने निम्न में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी? वास्को-डि-गामा भारत कब आया था?

3. इस तरह के सवाल cut-to-cut रहते हैं. यदि आप जानते हैं तो जानते हैं, वरना guess करने का कोई chance नहीं है.

4. प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत से प्रश्न पूछे जायेंगे.

5. आर्टिकल के नीचे कुछ culture और history related NIOS और NCERT के downloadable links हैं, उन्हें pdf में download कर लीजिए.

6. Culture से architecturegod/goddess gesture/mudra, एतिहासिक स्थान, कला- dance, music painting etc…,

 

 

  • इंग्लिश में इतिहास के लिए ये PDFs डाउनलोड कर सकते हैं  (TN State edu Books (for History)>>> डाउनलोड
  • NIOS books in English

 

यह आर्टिकल अभी पूरा नहीं हुआ है. समय मिलते ही आगे लिखूँगा.

 

Read them too :
[related_posts_by_tax]