Stephen Hawking के बारे में Interesting Information in Hindi

Sansar LochanBiography, Science Tech

Stephen Hawking का आज (14 मार्च, 2018) देहांत हो गया. ये आधुनिक युग के सर्वाधिक प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में से एक थे. हॉकिंग को “amyotrophic lateral sclerosis” नाम की बीमारी थी जिसके कारण वे लगभग पूर्णतया लकवाग्रस्त हो गए थे. परन्तु ऐसा होने पर भी उन्होंने विज्ञान जगत् को बहुमूल्य योगदान दिया. आज हम उनके विषय में कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ और brief biography (जीवनी) आपसे साझा करेंगे – जैसे उनकी  family के बारे में, उन्होंने कौन-कौन सी books लिखीं, उनके famous quotes कौन-कौन से थे, उनकी उपलब्धियाँ, interesting facts of his life आदि.

परिवार (Family)

  1. स्टीफन हॉकिंग ब्रिटेन के रहने वाले थे जहाँ उनका जन्म 8 जनवरी, 1942 को ऑक्सफ़ोर्ड के ऑक्सफ़ोर्डशर में हुआ था.
  2. उनकी माता इसोबेल स्कॉटलैंड की रहने वाली थी.
  3. उनके पिता का नाम फ्रैंक था.
  4. वे सैद्धांतिक भौतिकशास्त्री थे.
  5. हॉकिंग की दो छोटी बहनें भी हैं – फिलिपा और मेरी.
  6. उनका एक दत्तक लिया हुआ भाई भी है जिसका नाम ऐडवर्ड है.

उपलब्धियाँ 

  1. उनका ब्रह्मांडशास्त्र तथा क्वांटम गुरुत्व के क्षेत्र में बड़ा योगदान है.
  2. वह अपनी पुस्तक “A Brief History of Time” के लिए प्रसिद्ध हैं.
  3. उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ हैं – The Universe in a Nutshell’, ‘George’s Secret Key to the Universe’ आदि.
  4. उन्होंने ब्लैक होल के विषय में व्यापक काम किया था और उनके व्यवहार और उनके द्वारा छोड़े जाने वाले radiation की जानकारी दी थी. 
  5. हॉकिंग को उनके काम के लिए जो पुरस्कार दिए गए उनमें अल्बर्ट आइन्स्टाइन मैडल, आर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (कमांडर) तथा भौतिक शास्त्र का वूल्फ पुरस्कार है. ये पुरस्कार क्रमशः 1979, 1982 एवं 1988 में दिए गए थे.
  6. स्टीफेन हॉकिंग के बहुत से बयान अति प्रसिद्ध हैं, जैसे – “ब्रह्मांड की सीमा के विषय में कुछ विशेष होना ही चाहिए और यह विशेषता यह है कि इसकी कोई सीमा ही नहीं है”, “दर्शनशास्त्र मर चुका है.” आदि.

प्रसिद्ध रचनाएँ

  • A Brief History of Time
  • The Universe in a Nutshell
  • Black Holes and Baby Universes and Other Essays
  • God Created the Integers: The Mathematical Breakthroughs That Changed History
  • On The Shoulders of Giants

कुछ रोचक तथ्य (Facts)

  1. स्कूल में Stephen Hawking को Einstein उपनाम दिया गया था.
  2. हाई स्कूल में उन्होंने अपने दोस्तों और गणित शिक्षक के साथ मिलकर के पुराने टेलीफोन स्विचबोर्ड, घड़ी के पुर्जों आदि से एक कंप्यूटर बनाया था.
  3. Stephen को खेल-कूद में भी रूचि थी. वे अपने कॉलेज के नौवहन दल के सदस्य थे.
  4. Stephen Hawking दूसरे निवास-योग्य ग्रहों की खोज करना चाहते थे जिससे कि समय आने पर मानव जाति वहाँ जाकर अपने आप को बचाए रख सके.
  5. Stephen hawking is an advocate of searching for other habitable planets in order to survive the human race and in 2007 he took a zero-gravity flight to experience the weightlessness.

More Science Related Articles Available Here >> Science-Tech Hindi

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]