क्या कहती हैं UPSC topper Tina Dabi इस इंटरव्यू में?

Sansar LochanCivil Services Exam, Interviews

Video source missing

Success Story:- Tina Dabi ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में प्रथम स्थान लाया. आइये देखते हैं इंडिया टुडे द्वारा लिया गया उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू. Tina Dabi का वैकल्पिक विषय Political Science था. वह शुरू से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं. 22 साल की टीना डाबी ने UPSC के प्रथम प्रयास में ही प्रथम स्थान ला डाला जो एक बड़ी बात है. उन्होंने हरयाणा कैडर चुना है ये कहते हुए कि वह हरयाणा की रुढ़िवादी सोच को बदलना चाहती हैं और gender inequality को वहां से जड़ से उखाड़ फेक देना चाहती हैं. टीना का जन्म भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था मगर उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली शहर से की.

Tina Dabi का यह ऑडियो भी जरुर सुनें (in Hindi)

 

Tina Dabi ने विज़न आईएएस कोचिंग ज्वाइन किया था. आईये उनके prelims के मार्क्स को जानते हैं जो UPSC ने रिलीज़ कर दिया है.

tina_dabi

टीना डाबी की माँ इंजिनियर हैं और पिता टेलिकॉम डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. टीना डाबी के कुछ लिखित नोट्स आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए IAS महिला Tina Dabi को हम सभी के तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ.

Read them too :
[related_posts_by_tax]