16 नवम्बर, 2017 को जर्मनी के बॉन (Bonn) में अंतर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मलेन (UNFCCC) का आयोजन किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन (Climate Change Conference) या COP23 की अध्यक्षता फिजी सरकार (Fiji Government) ने की थी. इस सम्मलेन के अंत में तालानोआ संवाद (Talanoa Dialogue) के लिए एक कार्ययोजना प्रस्तुत की गई. यह कार्ययोजना वर्ष भर चलेगी जिसमें जलवायु से सम्बन्धित विभिन्न देशों के द्वारा उठाये गए कदमों का मूल्यांकन किया जायेगा. COP24 का आयोजन 2018 में Poland में होगा.
इस सम्मलेन में 2015 में हुए जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित पेरिस समझौते के कार्यान्वयन के लिए नियम बनाने की दिशा में भी प्रगति हुई. साथ ही इसमें विकासशील देशों के द्वारा की गई माँग को देखते हुए 2020 से पहले के प्रतिबद्धताओं के विषय (Pre 2020 Commitments) में समृद्ध देशों से भी पूछताछ की गई.
COP23 की मुख्य बातें
- COP का full form Conference of Parties है. चूँकि यह 23वाँ Conference था इसलिए इस सम्मलेन का नाम COP23 पड़ा.
- यह जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन/UN Convention on Climate Change (UNFCCC) की सर्वोच्च निर्णायक संस्था है.
- इस सम्मलेन में सदस्य देशों (members countries) को 2015 के पेरिस समझौते के अंतर्गत किये गए कार्यों को आपस में साझा करने का अवसर मिला.
- साथ ही पेरिस अग्रीमेंट के लिए नियम गठित करने की दिशा में भी प्रगति हुई.
- पेरिस अग्रीमेंट के अनुसार 2020 के बाद पूरी की जानेवाली प्रतिबद्धताओं के बारे में भी समृद्ध देशों ने अपने विचार रखे.
Talanoa Dialogue 2017
फिजी और उसके आस-पास के कुछ द्वीपों में एक प्रथा रही है कि वहाँ के लोग आपस में मिल-जुल करके प्रादार्शिता के साथ अपने मतभेद इस प्रकार सुलझाते हैं कि कोई किसी पर दोष नहीं मढ़ता. इस प्रथा को तालानोआ कहते हैं. COP23 में इस tradition को अपनाते हुए बातचीत हुई. जिन प्रश्नों पर मनन-मन्थन हुआ, वे प्रश्न थे –
- हम लोग कहाँ हैं?
- हम लोग कहाँ जाना चाहते हैं?
- हम लोग वहाँ कैसे पहुचेंगे?
UPSC GS Paper 3 MAINS में इस टॉपिक से ये प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
- बॉन चैलेंज (Bonn Challenge) क्या है? इसकी विशेषताओं पर चर्चा करें और भारत को COP23 सम्मलेन में विभिन्न देशों के द्वारा दिए गए सुझावों की दिशा में क्या कदम उठाना चाहिए?
- COP23 conference से क्या उम्मीदें हैं और यह Paris Agreement से किस प्रकार भिन्न था?
Prelims के लिए प्रश्न बन सकते हैं
- COP23 कहाँ आयोजित हुआ?
- COP24 2018 में कहाँ आयोजित होगा?
- तालानोआ का अर्थ क्या है > a. एक संस्था है b. एक कबीले वर्ग का नाम है c. एक परम्परा है d. एक देश का नाम है
ये भी पढ़ें >>