BPSC Questions : Mock Practice Test Series Part 3

Sansar LochanBPSC, Quiz

जैसा कि हम जानते हैं कि हर स्टेट PCS परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल आ जाते हैं जो सिर्फ याद रहने पर (स्मरण शक्ति का परीक्षण होने पर) ही बनाए जा सकते हैं. उनको बनाने में Guess work कुछ भी काम नहीं आता.  ऐसे ही कई सवाल UPPSC, MPPSC, BPSC, JPSC, RAS परीक्षा में मात्रक/इकाई (Units & Measurements) से आ जाते हैं. चलिए ऐसे ही कुछ सवालों को नीचे हम सोल्व करते हैं.

बिहार सिविल सेवा परीक्षा के लिए बहुत सारे मेल मिले जितना सोचा भी नहीं था. इसलिए BPSC 65th Combined (Preliminary exam) परीक्षा के लिए कुछ सवाल दे रहा हूँ. यह सीरीज है जो आगे तक जायेगी और प्रश्नों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. इस तरह के कई सवाल रोज़ डाले जाएँगे. अभी तो सिर्फ शुरुआत है. सिर्फ अपने दोस्तों के साथ शेयर करें – Whatsapp, Facebook या Bihar के कोई ग्रुप में. मैं भी बिहार आने वाला हूँ जल्द. पूछूँगा आपसे कि आपने पोस्ट को कहाँ-कहाँ शेयर किया.

Questions on Units & Measurements

BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 3

Congratulations - you have completed BPSC Questions Practice Mock Test Series Part 3 . You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
शक्ति का मात्रक है -
A
वॉट
B
बार
C
मीटर
D
किलोग्राम
Question 1 Explanation: 
वॉट (चिह्न: W) शक्ति की SI व्युत्पन्न इकाई है। यह ऊर्जा के परिवर्तन या रूपान्तरण की दर मापती है। एक वॉट - १ जूल (J) ऊर्जा प्रति सैकण्ड के समकक्ष होती है।
Question 2
सुमेलित करें -
  1. क्यूसेक - A. भूकम्प की तीव्रता
  2. बाइट - B. प्रवाह की दर
  3. रिक्टर - C. कंप्यूटर
  4. बार - D. दाब
A
1A, 2B, 3C, 4.D
B
1D, 2A, 3B, 4.C
C
1B, 2C, 3A, 4.D
D
1C, 2A, 3B, 4.D
Question 3
"एम्पीयर" इकाई है -
A
जल धारा मापने की
B
भूकम्प धारा मापने की
C
विद्युत धारा मापने की
D
उच्च दाब मापने की
Question 4
नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई को क्या कहते हैं?  
A
एंग्स्ट्रोम
B
डेसीबल
C
कैलोरी
D
नॉटिकल मील
Question 5
एक माइक्रान बराबर है -
A
1/10 मिलीमीटर के
B
1/100 मिलीमीटर के
C
1/1000 मिलीमीटर के
D
इनमें से कोई नहीं
Question 6
उस थर्मामीटर को क्या कहते हैं जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त होता है?
A
पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
B
पूर्ण रेडिएशन ओक्टामीटर
C
पूर्ण सोलर नैनोमीटर
D
पूर्ण पराश्रव्य तापमीटर
Question 7
पवन के वेग का मापन किस यंत्र से किया जाता है?
A
टैकियोमीटर
B
एनीमोमीटर
C
मैनोमीटर
D
हाइग्रोमीटर
Question 7 Explanation: 
जिस उपकरण से पृथ्वीतल पर के पवन का वेग नापा जाता है, उसे पवन-वेग-मापी (Anemometer) कहते हैं। भिन्न-भिन्न प्रकार के पवन-वेग-मापियों से पवन के बल एवं वेग के मापन को पवन-वेग-मापन (Anemometry) कहते हैं।
Question 8
हाइग्रोमीटर से क्या मापा जाता है?
A
भूजल में प्रदूषण
B
ध्वनि प्रदूषण
C
वायुमंडल में व्याप्त रेडिएशन
D
वायुमंडल की आर्द्रता
Question 8 Explanation: 
वायुमंडल की आर्द्रता नापने के साधनों को आर्द्रतामापी (हाइग्रोमीटर / Hygrometer) कहते हैं। वायु में किसी समय नमी की तात्कालिक जानकारी के लिए गीले और सूखे बल्ब वाले आर्द्रतामापी (वेट ऐंड ड्राइ बल्ब हाइग्रोमीटर) का निर्माण किया गया है। इसे साइक्रोमीटर (psychrometer) भी कहते हैं।
Question 9
वायुमंडल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई क्या कहलाती है?
A
बार
B
डॉब्सन
C
स्प्रिंग
D
बैरेल
Question 10
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति को जानने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
A
प्रमार
B
विसार
C
मनार
D
सोनार
Question 10 Explanation: 
सोनार (Sonar) एक तकनीक है जो नौचालन, जल के अन्दर संचार करने तथा जल के अन्दर या सतह पर वस्तुओं का पता करने के लिये ध्वनि संचरण का उपयोग करती है। अंग्रेजी का 'सोनार' शब्द मूलतः Sound Navigation And Ranging का संक्षिप्त रूप है।
Question 11
सुमेलित करें -
  1. ओडोमीटर - A. ध्वनि तीव्रता मापक युक्ति
  2. ओन्डोमीटर - B. वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र
  3. ऑडियोमीटर - C. विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यंत्र
   
A
1B, 2C, 3A
B
1A, 2B, 3C
C
1C, 2A, 3B
D
1C, 2B, 3A
Question 12
पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
A
भूमि की आर्द्रता को मापने के लिए
B
समुद्र में लवणता को मापने के लिए
C
सोलर रेडिएशन को नापने के लिए
D
जल में नाइट्रोजन संदूषण को नापने के लिए
Question 13
साधारणतः बैरोमीटर में प्रयुक्त होता है -
A
गिब्साइट का
B
अबरक का
C
ताम्बे का
D
पारे का
Question 13 Explanation: 
बैरोमीटर या वायुदाबमापी एक यंत्र होता है जिसके द्वारा वायुमण्डल के दबाव को मापा जाता है। वायुदाब को मापने के लिये बैरोमीटर में पानी, हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है।
Question 14
एक हॉर्स पॉवर में लगभग कितने वॉट होते हैं?
A
546
B
646
C
746
D
846
Question 14 Explanation: 
1 हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं ( मीट्रिक ) 1 HP = 735.5 वाट ( ब्रिटिश ) 1 HP = 746 वाट.
Question 15
पारसेक (PARSEC) किसका मात्रक है?
A
आर्द्रता का
B
ऊष्मा का
C
दूरी का
D
रेडिएशन का
Question 15 Explanation: 
पारसेक (चिन्ह pc) लम्बाई की खगोलीय इकाई है। यह 30 ट्रिलियन किलोमीटर के लगभग होती है। पारसेक का प्रयोग खगोलशास्त्र में होता है। इसकी लम्बाई त्रिकोणमितीय दिग्भेद पर आधारित है, जो कि सितारों के बीच दूरी नापने का प्राचीन तरीका है।
Question 16
हृदय की गति सुनने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
A
सिस्मोस्कोप
B
कार्डियोस्कोप
C
माइक्रोस्कोप
D
स्टेथोस्कोप
Question 17
रक्तचाप/रक्तदाब मापने के लिए कौन-से यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है?
A
स्फिग्नोमैनोमीटर
B
अल्टीमीटर
C
बीपीमीटर
D
बैरोमीटर
Question 18
तेल का एक "बैरल" लगभग कितने लीटर के बराबर होता है?
A
99 लीटर
B
119 लीटर
C
139 लीटर
D
159 लीटर
Question 19
प्रकाश की तीव्रता को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
A
फ़ोनोमीटर
B
जूलमीटर
C
लाइटमीटर
D
लक्समीटर
Question 19 Explanation: 
एक लक्स बराबर है एक ल्यूमेन प्रति वर्ग मीटर के, जहाँ, 4π ल्यूमेन एक कैंडेला प्रकाशीय तीव्रता के प्रकाश स्रोत का पूर्ण प्रकाशीय बहाव है।
Question 20
रिक्टर पैमाना ______ की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है.
A
भूकंप
B
वायु
C
ध्वनि
D
रेडियो एक्टिव
Question 21
सुमेलित करें -
  1. सेल्सियस - A. भूकम्प
  2. किलोवॉट ऑवर - B. ताप
  3. आर एच गुणक - C. रक्त
  4. रिक्टर पैमाना - D. विद्युत
A
1A, 2B, 3C, 4.D
B
1B, 2D, 3C, 4.A
C
1D, 2C, 3B, 4.A
D
1C, 2B, 3A, 4D
Question 22
ऊँचाई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
A
फैदोमीटर
B
स्काईमीटर
C
मल्टीमीटर
D
अल्टीमीटर
Question 22 Explanation: 
तुंगतामापी (Altimeter) तुंगता (ऊँचाई) मापन के लिये प्रयोग मे आनेवाला एक यंत्र है।
Question 23
__________एक ऐसी यांत्रिक युक्ति है जो आन्तरिक दहन इंजन के लिये हवा और द्रव ईंधन को मिश्रित करती है.
A
पोलिमोअग्रीरेटर
B
एयरहाइड्रोमीटर
C
कार्ब्युरेटर
D
मोनोरेटोमीटर
Question 24
झूठ का पता लगाने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?
A
पॉलीग्राफ मशीन
B
नार्को डिटेक्टर मशीन
C
लाइंगग्राफ मशीन
D
फर्मी डिटेक्टर मशीन
Question 25
दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है -
A
मिल्कोमीटर से
B
मीनोमीटर से
C
बैरोमीटर से
D
लैक्टोमीटर से
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 25 questions to complete.

Tags : BPSC questions in Hindi. BPSC mock test previous year questions 2017, 2018, 2019 pdf in hindi. Bihar public service commission practice set. Units & Measurements MCQ physics question and answers. practice set for preparation.

इस तरह के सभी सवाल आपको इस पेज पर मिलेंगे :>> BPSC Questions

We are also in telegram >> Telgram

Read them too :
[related_posts_by_tax]