[UPSC Answerkey 2017] Paper 1 में अर्थव्यवस्था से पूछे गए सवाल

Sansar LochanAnswer Keys, Civil Services Exam

upsc answerkey

Disclaimer:- अधिकतर सिविल सेवा (IAS) परीक्षार्थी Answerkey के प्रति भावुक होते हैं और हों भी क्यों न! आखिर करियर का जो सवाल है! इसलिए मैं जो यहाँ UPSC परीक्षा Paper 1 की answerkey देने जा रहा हूँ….हो सकता है कि मैं कहीं गलत भी हूँ…पर आपको over-react करने की जरुरत नहीं है. मेरे द्वारा नीचे हल किए सवाल मेरे अनुसार सही हैं…UPSC कभी-भी official answerkey नहीं निकालाती इसलिए मैंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझकर बड़े ध्यान से, सटीक तरीके से Economy से जो प्रश्न इस बार Paper 1 में पूछे गए थे (Set A,B,C,D)…उन्हें विस्तार और reference के साथ आपके सामने रखने जा रहा हूँ.

UPSC Answerkey 2017 Prelims Paper 1 General Studies के Answerkey को subject-wise इस लिंक में जोड़ा जा रहा है>>> UPSC Answerkey

[UPSC Answerkey 2017]  Paper 1 – Economy

प्रश्न 1: सार्वभौम अवसरंचना सुविधा (Global Infrastructure Facility)

a) एशिया में अवसंरचना के उन्नयन के लिए ASEAN का उपक्रमण है, जो एशियाई विकास बैंक द्वारा दिए गए साख (credit) से वित्तपोषित है.

b) गैर-सरकारी क्षेत्रक और संस्थागत निवेशकों की पूँजी का संग्रहण कर सकने के लिए विश्व बैंक का सहयोग है, जो जटिल अवसंरचना सरकारी-गैर-सरकारी भागीदारियों (PPPs) की तैयारी और संरचना-निर्माण को सुकर बनाता है.

c) OECD के साथ कार्य करने वाले विश्व बैंकों का सहयोग है, जो उन अवसंरचना परियोजनाओं को विस्तारित करने पर केन्द्रित है जिनमें गैर-सरकारी विनिवेश संग्रहीत करने की क्षमता है.

d) UNCTAD द्वारा वित्तपोषित उपक्रमण है जो विश्व में अवसंरचना के विकास को वित्तपोषित करने और सुकर बनाने का प्रयास करता है.

Explanation: वर्ल्ड बैंक ने इसे 2014 में लांच किया था. Ref: Indianexpress

प्रश्न 2: “राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि – NIIF” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह नीति (NITI) आयोग का एक अंग है.

2. वर्तमान में इसकी कॉर्पस Rs. 4,00,000 करोड़ है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2 

Explanation: NIIF, डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक अफेयर्स के अंतर्गत आता है. 40 हजार करोड़ के साथ इसे 2015 के बजट में पेश किया गया था. यह सवाल इसलिए आया क्योंकि मार्च 2017 में Indianexpress ने यह सवाल उठाया कि NIIF क्यूँ fail हो रहा है? Ref: Indianexpress

प्रश्न 3: बेहतर नगरीय भविष्य की दिशा में कार्यरत संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में संयुक्त पर्यावास (UN-Habitat) की भूमिका के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

  1. संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावास को आज्ञापित किया गया है कि वह सामजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से धारणीय ऐसे कस्बों और शहरों को संवर्धित करे जो सभी को पर्याप्त आश्रय प्रदान करते हों.
  2. इसके साझीदार सिर्फ सरकारें या स्थानीय नगर प्राधिकरण ही हैं.
  3. संयुक्त राष्ट्र पर्यावास, सुरक्षित पेय जल व आधारभूत स्वच्छता तक पहुँच बढ़ाने और गरीबी कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था के समग्र उद्देश्य में योगदान करता है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) 1, 2 और 3

b) केवल 1 और 3

c) केवल 2 और 3

d) केवल 1

Explanation: “सिर्फ”, “केवल” ये सब शब्द यदि किसी वाक्य/statement में जुड़े हों, तो उसके सही होने की संभावना खुद-पे-खुद घट जाती है. UN-Habitat के साझीदार निजी संगठन और नागरिक समाज भी होते हैं. Ref: Official Website

प्रश्न 4: “राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF)” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. NSQF के अधीन, शिक्षार्थी सक्षमता का प्रमाणपत्र केवल औपचारिक शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त कर सकता है.
  2. NSQF के क्रियान्वयन का एक प्रत्याशित परिणाम व्यवासायिक और सामान्य शिक्षा के मध्य संचरण है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Explanation: पहले statement में फिर से “केवल” है, इसका मतलब यह statement गलत हो सकता है. दूसरा स्टेटमेंट सही है. Ref: PIB briefing in 2013

प्रश्न 5: “नेशनल करियर सर्विस” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. National Career Service, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार का एक उपक्रमण है.
  2. नेशनल करियर सर्विस को देश के अशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर के संवर्धन के लिए मिशन के रूप में प्रारंभ किया गया  है.

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Explanation: India Yearbook (IYB) 2017- Chapter 21 के अनुसार Labour Ministry ने 2015 में इसकी शुरुआत की.

प्रश्न 6: निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा हाल ही में समाचारों में आये “दबावयुक्त परिसंपत्तियों के धारणीय संरचन पद्धति (Scheme for Sustainable Structuring of Stressed Assets/S4A) का सर्वोत्कृष्ट वर्णन करता है?

a) यह सरकार द्वारा निरुपित विकासपरक योजनाओं की पारिस्थितिकीय कीमतों पर विचार करने की पद्धति है.

b) यह वास्तविक कठिनाइयों का सामना कर रही  बड़ी कॉर्पोरेट इकाइयों की वित्तीय संरचना के पुनर्संरचन के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की स्कीम है.

c) यह केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के बारे में सरकार की विनिवेश योजना है.

d) यह सरकार द्वारा हाल ही में क्रियान्वित “The Insolvency and Bankruptcy Code” का एक महत्त्वपूर्ण उपबंध है.

प्रश्न 7: निम्नलिखित में कौन-सा/से भारत में 1991 में आर्थिक नीतियों के उदारीकरण के बाद घटित हुआ/हुए है/हैं?

  1. GDP में कृषि का अंश बृहत् रूप से बढ़ गया.
  2. विश्व व्यापार में भारत के निर्यात का अंश बढ़ गया.
  3. FDI का अंतर्वाह (inflow) बढ़ गया.
  4. भारत का विदेशी विनिमय भण्डार बृहत् रूप से बढ़ गया.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1 और 4

b) केवल 2, 3 और 4

c) केवल 2 और 3

d) 1, 2, 3 और 4

Source:  Economic Survey 2015-16 (Page A6)

प्रश्न 8: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम (National Payments Corporation of India/NPCI) देश में वित्तीय समावेशन के संवर्धन में सहायता करता है.
  2. NPCI ने एक कार्ड भुगतान स्कीम RuPay प्रारम्भ की है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Explanation: बैंकों को Visa, Mastercard, Infosys को ज्यादा pay न करना पड़े इसलिए NPCI को cost effective payment solutions के रूप में में बनाया गया था. NPCI की शुरुआत RuPay ने 2015 में की थी.

प्रश्न 9: “वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax/GST) के क्रियान्वित किए जाने का/के सर्वाधिक संभावित लाभ क्या है/हैं?

  1. यह भारत में बहु-प्राधिकरणों द्वारा वसूल किए जा रहे बहुल करों का स्थान लेगा और इस प्रकार एकल बाजार स्थापित करेगा.
  2. यह भारत के “चालू खाता घाटे” को प्रबलता से कम कर उसके विदेशी मुद्रा भण्डार को बढ़ाने हेतु उसे सक्षम बनाएगा.
  3. यह भारत की अर्थव्यवस्था की संवृद्धि और आकार को वृहद् रूप से बढ़ाएगा और उसे निकट भविष्य में चीन से आगे निकल जाने योग्य बनाएगा.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1

b) केवल 2 और 3

c) केवल 1 और 3

d) 1, 2 और 3

Explanation: दूसरा और तीसरा option सही हो सकता था पर UPSC ने “प्रबलता” और “वृहद् रूप” जोड़ कर इन statements को बहुत aggressive बना दिया. वैसे भी  IMF ने भारत में GST लागू होने पर 1 से 1.5% Growth Rate का अनुमान लगाया है इसलिए निकट भविष्य में China से आगे बढ़ना भारत के लिए मुश्किल है.

प्रश्न 10: “व्यापक-आधारयुक्त व्यापार और निवेश करार (Broad-based Trade and Investment Agreement – BTIA)” कभी-कभी न में भारत और निम्नलिखित में से किस एक बीच बातचीत के सन्दर्भ में दिखाई पड़ता है?

a) यूरोपीय संघ

b) खाड़ी सहयोग परिषद्

c) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन

d) शंघाई सहयोग संगठन

Source:  India Yearbook 2017– Chapter 19.

प्रश्न 11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. भारत ने WTO के व्यापार सुकर बनाने के करार (TFA) का अनुसमर्थन किया है.
  2. TFA, WTO के बाली मंत्रिस्तरीय पैकेज 2013 का एक भाग है.
  3. TFA, जनवरी 2016 में प्रवृत्त हुआ.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2

b) केवल 1 और 3

c) केवल 2 और 3

d) 1, 2 और 3

Explanation: TFA 2017 से प्रवृत्त हुआ. 

प्रश्न 12: “विद्यांजलि योजना – Vidyanjali Yojana” का क्या प्रयोजन है?

  1. प्रसिद्ध विदेशी शिक्षण संस्थाओं को  भारत में अपने कैंपस खोलने में सहायता करना.
  2. निजी क्षेत्र और समुदाय की सहायता लेकर सरकारी विद्यालयों में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना.
  3. प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की आधारिक संरचना सुविधाओं के संवर्धन के लिए निजी व्यक्तियों और संगठनों से ऐच्छिक वित्तीय योगदान को प्रोत्साहित करना.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 2

b) केवल 3

c) केवल 1 और 2

d) केवल 2 और 3

Explanation: HRD मंत्रालय ने युवाओं को आस-पास के किसी भी सरकारी स्कूल में अपनी सेवाएं देने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए ‘विद्यांजली’ नामक एक पहल की शुरूआत की है. “ए” सबसे उपयुक्त विकल्प है। (Source: Indianexpress June 2016)

HRD ministry की अन्य schemes, 9th class के बाद की दी गई शिक्षा को “माध्यमिक शिक्षा” मानती है. जबकि Vidyanjali Yojna को प्राथमिक शिक्षा (1-8 class) के लिए बनाया गया है. इसलिए 3rd statement is wrong.

प्रश्न 13: “उन्नत भारत अभियान – ‘Unnat Bharat Abhiyan” कार्यक्रम का ध्येय क्या है? 

a) स्वैच्छिक संगठनों और सरकारी शिक्षा तंत्र तथा स्थानीय समुदायों के बीच सहयोग का प्रोन्नयन कर 100% साक्षरता प्राप्त करना.

b) उच्च शिक्षा संस्थाओं को स्थानीय समुदायों से जोड़ना जिससे समुचित प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकास की चुनौतियों का सामना किया जा सके.

c) भारत को वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक शक्ति बनाने के लिए भारत की वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं को सशक्त करना.

d) ग्रामीण और नगरीय निर्धन व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल और शिक्षा के लिए विशेष निधियों का विनिधान कर मानव पूँजी विकसित करना और उनके लिए कौशल विकास कार्यक्रम तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण आयोजित करना.

Source: India Yearbook 2017, Chapter 10- Education, Subtopic> Unnat Bharat Abhiyan.

प्रश्न 14: निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में सम्मिलित हो सकता है?

a) केवल निवासी भारतीय नागरिक

b) केवल 21 से 55 तक की आयु के व्यक्ति

c) राज्य सरकारों के सभी कर्मचारी, जो सम्बंधित राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचना किए जाने की तारीख के पश्चात् सेवा में आये हैं

d) सशस्त्र बलों समेत केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी जो 1 अप्रैल, 2004 को या उसके बाद सेवाओं में आये हैं

Explanation: NRI भी ज्वाइन कर सकते हैं. सशस्त्र बल कर्मचारी सम्मिलित नहीं हो सकते. 18 से 55 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकते हैं.

प्रश्न 15: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. मोटर वाहनों के टायरों और ट्यूबों के लिए भारतीय  मानक ब्युरो (BIS) का मानक चिन्ह अनिवार्य है.
  2. AGMARK, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा जारी एक गुनता प्रमाणन चिन्ह है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Source: BIS website

प्रश्न 16: “राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार नीति (National Intellectual Property Rights Policy) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह दोहा विकास एजेंडा और TRIPS समझौते के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता है.
  2. औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग भारत में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के विनिमियन के लिए, केन्द्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Source: पहला और दूसरा स्टेटमेंट  TheHindu, May 2016 के अनुसार सही है. 

प्रश्न 17: “भारतीय गुनता परिषद् (QCI)” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. QCI का गठन, भारत सरकार तथा भारतीय उद्द्योग द्वारा सनुक्त रूप से किया गया था.
  2. QCI के अध्यक्ष की नियुक्ति, उद्द्योग द्वारा सरकार को की गई संस्तुतियों पर, प्रधान मंत्री द्वारा की जाती है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Source: दोनों statements सही हैं, QCI के ऑफिसियल पेज के about us page पर देखें.

प्रश्न 18: भारत में लघु वित्त बैंकों (SFBs) को स्थापित करने का क्या प्रयोजन है?

  1. लघु व्यवसाय इकाइयों को ऋण की पूर्ति करना.
  2. लघु और सीमान्त कृषकों को ऋण की पूर्ति करना.
  3. युवा उद्यमियों को विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार स्थापित करने के लिए  प्रोत्साहित करना.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1 और 2

b) केवल 2 और 3

c) केवल 1 और 3

d) 1, 2 और 3

Source: RBI Press Release, 27 Nov 2014

प्रश्न 19: “आवास और शहरी विकास पर एशिया पैसिफिक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (APMCHUD)” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. प्रथम APMCHUD भारत में 2006 में संपन्न हुआ, जिसका विषय “उभरते शहरी रूप – नीति प्रतिक्रियाएँ और शासन संरचना” था.
  2. भारत सभी वार्षिक मंत्रिस्तरीय सम्मेलनों की मेजबानी, ADB, APEC और ASEAN क सहभागिता करता है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

Explanation: 2006 का थीम “A Vision for Sustainable Urbanization in the Asia-Pacific by 2020″ था. AMCHUD’s मंत्री सम्मेलन एक द्वैवार्षिक आयोजन है नाकी वार्षिक. 

प्रश्न 20: “एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ (Unified Payments Interface/UPI)” को कार्यान्वित करने से निम्नलिखित में से किसके होने की सर्वाधिक संभाव्यता है?

a) ऑनलाइन भुगतानों के लिए मोबाइल वॉलेट आवश्यक नहीं होंगे.

b) लगभग दो दशकों में पूरी तरह भौतिक मुद्रा का स्थान डिजिटल मुद्रा ले लेगी.

c) FDI अंतर्वाह में भारी मुद्रा ले लेगी.

d) निर्धन व्यक्तियों को उपदानों (Subsidies) का प्रत्यक्ष अंतरण (direct transfer) बहुत प्रभावकारी हो जायेगा.

Explanation: Mobile wallet आवश्यक नहीं होंगे क्योंकि आपका मोबाइल नंबर बैंक के app से associated होगा जो यूपीआई मंच पर बनाया गया है.

प्रश्न 21. “पूर्व अधिगम की मान्यता स्कीम (Recognition of Prior Learning Scheme)  कभी-कभी समाचारों में किस सन्दर्भ में उल्लेख किया जाता है?

a) निर्माण कार्य में लगे कर्मकारों के पारम्परिक मार्गों से अर्जित कौशल का प्रमाणन 

b) दूरस्थ अधिगम कार्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालयों में व्यक्तियों को पंजीकृत करना

c) सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ उपक्रमों में ग्रामीण और नगरीय निर्धन लोगों के लिए कुछ कुशल कार्य आरक्षित करना

d) राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के अधीन प्रशिक्षनार्थियों द्वारा अर्जित कौशल का प्रमाणन

प्रश्न 22. निम्नलिखित में से कौन, विश्व के देशों के लिए “सार्वभौम लौंगिक अंतराल सूचकांक (Global Gender Gap Index) का श्रेणीकरण प्रदान करता है?

a) विश्व आर्थिक मंच 

b) UN मानव अधिकार परिषद्

c) UN वूमन

d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

प्रश्न 23. मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee/MPC) के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. यह RBI की मानक (benchmark) ब्याज दरों का निर्धारण करती है.
  2. यह एक 12-सदस्यीय निकाय है जिसमें RBI का गवर्नर शामिल है और प्रत्येक वर्ष इसका पुनर्गठन किया जाता है.
  3. यह केन्द्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कार्य करती है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1

b) केवल 1 और 2

c) केवल 3

d) केवल 2 और 3

प्रश्न 24: समाचारों में आने वाला “डिजिटल एकल बाजार कार्यनीति (Digital Single Market Strategy) पद जिसे निर्दिष्ट करता है?

a) ASEAN को

b) BRICS को

c) EU को 

d) G20 को

Explanation: 2015 में EU द्वारा  यह शब्द का गढ़ा गया था, और ब्रूसेल शिखर सम्मेलन के कारण मार्च-2016 में फिर से समाचार में था.

प्रश्न 25: “बेनामी संपत्ति लेन-देन का निषेध अधिनियम, 1988 (PBPT अधिनियम)” के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. किसी संपत्ति का लेन-देन बेनामी लेन-देन नहीं समझा जायेगा यदि संपत्ति का मालिक उस लेन-देन के बारे में अवगत नहीं है.
  2. बेनामी पाई गई सम्पत्तियाँ सरकार द्वारा जब्त किए जाने के लिए उत्तरदायी होंगी.
  3. यह अधिनियम जाँच के लिए तीन प्राधिकारियों का उपबंध करता है किन्तु यह किसी अपीलीय क्रियाविधि का उपबंध नहीं करता.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) केवल 1 और 3

d) केवल 2 और 3

Explanation: एक अपीलीय ट्रिब्यूनल है और उन्हें एक वर्ष में मामले को समाप्त करना आवश्यक है.

प्रश्न 26: निम्नलिखित में से कौन-से “राष्ट्रीय पोषण मिशन (National Nutrition Mission)” के उद्देश्य?

  1. गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण से संबंधी जागरूकता उत्पन्न करना.
  2. छोटे बच्चों, किशोरियों तथा महिलाओं में रक्ताल्पता की घटना को कम करना.
  3. बाजरा, मोटा अनाज तथा अपरिष्कृत चावल के उपभोग को बढ़ाना.
  4. मुर्गी के अण्डों के उपभोग को बढ़ाना.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1 और 2

b) केवल 1, 2 और 3

c) केवल 1, 2 और 4

d) केवल 3 और 4

[stextbox id=”info”]नोट: UPSC Answerkey 2017 Prelims Paper 1 General Studies के Answerkey को subject-wise इस लिंक में जोड़ा जा रहा है>>> UPSC Answerkey[/stextbox]

 

Read them too :
[related_posts_by_tax]