UPSC 2019 परीक्षा का Form भरें : IAS Vacancies

Sansar LochanCivil Services Exam

UPSC 2019 का official notification आ चुका है. नीचे प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि (prelims date) और रिक्तियों (vacancies) से सम्बंधित जानकारियां (details) दे दी गई हैं. फॉर्म भरने के लिए नीचे के ऑफिसियल लिंक में जा सकते हैं 

  • UPSC (04/2019-CSP) ने सिविल सेवा 2019 एवं वन सेवा 2019 परीक्षा के लिए अधिसूचना (notification) जारी कर दी है.
  • आवेदन (apply) करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2019, शाम 6 बजे है।
  • अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें > http://www.upsconline.nic.in
  • प्रारम्भिक परीक्षा 2 जून 2019 को आयोजित होगी.
  • हेल्पडेस्क नंबर: नंबर 01123385271 / 011-23381125 / 011-23098543

पिछले साल से अधिक रिक्तियाँ

ias_upsc_vacancies

श्रेणी अधिकतम आयु प्रयास
सामान्य/EWS 32
ओ.बी.सी. 32+3=35 9
एस.सी./एस.टी. 32+5=37 37 वर्ष की आयु तक 
शारीरिक रूप से अक्षम (नेत्रहीन, बधिर-मूक, अस्थि रोग) 32+10=42
  • यदि सामान्य : 9
  • यदि ओ.बी.सी. : 9
  • SC/ST अधिकतम आयु तक
जम्मू और कश्मीर अधिवास 32+5=37 उपरोक्त श्रेणियों के आधार पर (सामान्य, ओ.बी.सी., एस./एस.टी., पी.एच.)
नि:शक्त सैनिक जिन्हें काम से छुट्टी दे दी गई 32+3=35 जैसे ऊपर दिया गया है.
भूतपूर्व सैनिक जो पाँच वर्ष काम कर चुके हों

 

* अधिसूचना का पृष्ठ 2 देखें

32+5=37 जैसे ऊपर दिया गया है.

Fees

सामान्य / EWS पुरुष और OBC पुरुष Rs.100 (प्रारम्भिक परीक्षा), Rs. 200 (मुख्य परीक्षा).
Female of any category कोई पैसा नहीं (मजे हैं)
SC/ ST, PH कोई पैसा नहीं (मजे हैं)

यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते हैं.

Read them too :
[related_posts_by_tax]