आज मैं आपको वर्ष 2016 के UPSC Mains और Prelims के previous year papers दे रहा हूँ जिसे आप मात्र एक क्लिक से PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले मैं Prelims के पेपर आपसे share करता हूँ जिसमें दो पेपर होते हैं. General Studies Paper 1 and General Studies Paper 2 (CSAT). यदि आपको UPSC के syllabus के बारे में ठीक से पता नहीं है तो यहाँ क्लिक करें >> UPSC Syllabus in HINDI
Prelims Previous Year Paper 2016
ऊपर दिए गए पेपर में पहला पेपर सामान्य अध्ययन से होता है जिसमें कुल मार्क्स 200 होते हैं और सवालों की संख्या 100 होती है. यानी हर सवाल के 2 मार्क्स होते हैं. जो दूसरा पेपर है वह Aptitude पेपर होता है जिसे हम CSAT (Civil Services Aptitude Test) भी कहते हैं. CSAT में कुल 80 सवाल होते हैं कुल मार्क्स 200 होता है. यानी हर सवाल के ढाई or 2.5 मार्क्स होते हैं. आपको बताता चलूँ कि ये दोनों पेपर Objective nature के होते हैं. यानी आपको इसमें टिक लगाना होता है. आपको एक OMR sheet दी जाती है जिसमें ABCD में आपको सही उत्तर चुन कर ब्लैक पेन से गोल चिन्ह लगाना होता है. OMR sheet दिखने में ऐसा होता है –
Prelims का Paper 2 यानी CSAT qualifying nature का होता है जिसमें आपको सिर्फ पास मार्क्स लाना है जो 33% of 200 है. इसमें लाये गए मार्क्स आपके Prelims के मार्क्स में जोड़े नहीं जायेंगे. Prelims में आप pass हैं या fail….यह केवल General Studies Paper 1 decide करेगा.
Mains Previous Year Paper 2016
मेंस के पेपर में Indian languages में से एक भाषा को आपको सेलेक्ट करना होता है. ये पेपर compulsory होता है. नीचे उन भाषाओं की लिस्ट है जिसमें आपको किसी एक को चुनना है. इसके मार्क्स फाइनल Mains के मार्क्स में नहीं जोड़े जायेंगे.
अक्सर लोग confuse हो जाते हैं कि Indian Languages (Compulsory) और साहित्य से जुड़े पेपर में same subjects क्यों रहते हैं?
यहाँ आपको समझना होगा कि नीचे जो विषयों की लिस्ट है वह compulsory paper है…..और जो साहित्य से जुड़े पेपर आपको चुनने होते हैं, वह optional subject की लिस्ट है…जिसमें आप चाहे तो literature subject ले सकते हो या non-literature subject ले सकते हो.
चलिए पहले देखते हैं उन Indian languages की list जो compulsory है. ये सारे link downloadable हैं…2016 के previous year papers हैं…
Indian Languages (Compulsory)
दो पेपर और भी हैं जो compulsory हैं यानी ये पेपर आपको ऊपर के Compulsory subject की तरह देने ही हैं, आप इससे बच नहीं सकते. नीचे के लिंक में उन दो पेपर का जिक्र है जो PDF के रूप में है. ये रहे 2016 में पूछे गए सवाल (previous year questions of the year 2016) – – >>
General
इसमें Essay paper 250 मार्क्स का है और अंग्रेजी 300 का. अंग्रेजी Qualifying paper है जिसमें आपको 75 marks पास करने के लिए चाहिए. ध्यान रहे कि अंग्रेजी का नंबर आपके मेंस के नंबर में जोड़ा नहीं जायेगा. सिर्फ Essay का जोड़ा जाता है.
साहित्य से जुड़े पेपर
अब आपको एक ऑप्शनल पेपर चुनना होता है जिसमें आप या तो एक भाषा ले सकते हैं या कोई गैर-भाषा विषय ले सकते हैं. यहाँ मैं literature paper की लिस्ट दे रहा हूँ.नीचे गैर-भाषा की लिस्ट है…. हर विषय के दो पेपर होते हैं जो (250+250) marks के होते हैं.
Optional Subjects
वैकल्पिक भाषा में आप गैर-साहित्य (non-literature) विषय भी ले सकते हैं. हर विषय के दो पेपर होते हैं जो (250+250) marks के होते हैं. UPSC Previous year paper 2016 for optional subjects are given below:>>
मेंस में सामान्य अध्ययन के चार पेपर होते हैं…मैं यहाँ 2016 में पूछे गए सवालों को (previous year papers) PDF के रूप में दे रहा हूँ जिसे आप डाउनलोड कर के सवालों के पैटर्न को थोड़ा-बहुत समझ सकते हैं.
General Studies
और भी Important Links हमारे वेबसाइट पर