UPSC Mains Result 2017 : 2568 छात्र सफल हुए

Sansar LochanNotice Board

Timeline of UPSC 2017 Results

  • 18/6/2017: सिविल सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई.
  • 27/7/2017: सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट आया. 13,366 candidates का चयन Mains exam के लिए हुआ.
  • जिसका मतलब हुआ कि UPSC ने 39 दिन के अन्दर ही प्रिलिम्स का रिजल्ट निकाल दिया. इस रिजल्ट के निकलने के बाद मेंस की तैयारी के लिए  छात्रों के पास बस 93 days का समय था.
  • 28/10/2017 to 3/11/2017: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित हुई.
  • 10/1/2018: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आ गया. (Click here to see). कुल 2568 candidates इंटरव्यू के लिए बुलाये गए. इनमें से 980 का officers के रूप में चयन होगा.  (आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ).
  • इसका अर्थ यह हुआ है कि UPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मेंस लिखित परीक्षा के 68 days के अन्दर निकाला गया.
  • जिन्होंने इंटरव्यू के लिए qualify किया है उन्हें मेल से UPSC द्वारा अगले कुछ दिनों में notify किया जायेगा.
  • नया क्या है? डीओपीटी ने ज़ोनल कैडर के लिए नई नीति बनाई है (Click here for More) . इसके अनुसार जो छात्र इंटरव्यू के लिए बुलाए जा रहे हैं, उनको एक फॉर्म “Adendum DAF” भरना होगा जिसमें वे अपना state-cadre preference बतायेंगे. यह फॉर्म UPSC के official website पर 16 जनवरी से 29  जनवरी तक उपलब्ध होगी.

upsc result 2017

UPSC FAQ

प्रश्न: मुझे सिविल सेवा साक्षात्कार के लिए चुना गया है लेकिन साक्षात्कार कॉल पत्र के बारे में समस्याएं या संदेह है.

यदि कोई समस्या है, तो यूपीएससी के फोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-230 9 8543 या फैक्स नंबर 011-23387310, 011-23384472 में संपर्क करें

प्रश्न: मैं मुख्य परीक्षा में असफल रहा था, मैं अपने अंक कहाँ पा सकता हूं?

यूपीएससी अंतिम रिजल्ट (साक्षात्कार के बाद) को प्रकाशित करने के बाद सभी उत्तीर्ण और असफल उम्मीदवारों की मार्कशीट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड करेगी.

Click here to see >> UPSC Syllabus

Read them too :
[related_posts_by_tax]