UPSC Syllabus, 2021 of Mains and Prelims in Hindi : IAS PDF Available
संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा
आज हम लोग संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक (prelims)और मुख्य परीक्षा (mains) के सिलेबस (syllabus) को हम हिंदी (hindi) में जानेंगे.
Question Paper in Hindi – UPSC IAS Civil Services Preliminary (Prelims) Exam – 2021: General Studies Paper – 1
We hope you did well in today’s Paper-1 of UPSC IAS civil services prelims exam – 2021. We hope you will do well in CSAT too. Wish you all the best!
Click the Link Below:
UPSC CSE Prelims Question Paper 2021 GS paper 1
UPSC Official Calendar 2021 Released
सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 का Notification आखिर आ चुका है. किन्हीं विशेष कारणों से इस बार के नोटिफिकेशन में विलम्ब हो रहा था. नीचे सारे डिटेल दिए जा रहे हैं.
UPSC Prelims का Notification आखिरकार जारी हुआ….
Click to read UPSC 2021 Notification, Apply for 712 Posts
- UPSC (04/2021-CSP) ने सिविल सेवा 2021 एवं वन सेवा 2021 परीक्षा के लिए अधिसूचना (notification) जारी कर डी गई है.
- आवेदन (apply) करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है.
- अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें > UPSC Notification 2021
- प्रारम्भिक परीक्षा 27 जून, 2021 को आयोजित होगी.
- मेंस परीक्षा 17 सितम्बर, 2021 को आयोजित की जायेगी.
- हेल्पडेस्क नंबर: नंबर 01123385271 / 011-23381125 / 011-23098543
Apply करने के लिए क्लिक करें > APPLY NOW
UPSC Civil Services Prelims Exam Syllabus
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है जिसमें सामान्य अध्ययन पेपर (general knowledge paper) प्रथम और सामान्य अध्ययन पेपर द्वीतीय के दो अनिवार्य पेपर होते हैं. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। ध्यान रखें, प्रीलिम्स (prelims) केवल एक छंटनी परीक्षा है, इसके अंक पूरी परीक्षा के ओवर आल अंकों में नहीं जोड़े जाते.
आयोग (UPSC) ने प्रीलिम्स (prelims) के सामान्य अध्ययन Paper II (जो बोल-चाल के भाषा में CSAT कहलाने लगा है) में 33% minimum qualifying marks निर्धारित किया है. इसका यह अर्थ यह हुआ कि इसके अंक प्रीलिम्स (prelims) के पूर्णांक में नहीं जोड़े जायेंगे. प्रीलिम्स परीक्षा (prelims exam) के कुल अंकों में केवल पेपर 1 के अंक ही जोड़े जायेंगे.
यदि आप पहले पेपर के मूल्याङ्कन के आधार पर उस साल के कट-ऑफ मार्क्स को पार कर जाते हैं तो सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा (civil services mains exam) में आपका प्रवेश होगा. पर शर्त यही है कि पेपर २ में कम से कम 200 का 33% (66 अंक) जरुर लाना होगा नहीं तो मेंस परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा.
जैसा कि आप जानते हैं कि प्रत्येक प्रश्नपत्र दो घंटे की अवधि का होगा. तथापि, दृष्टिहीन और चलने में असमर्थ और प्रमस्तिष्कीय पक्षघात से पीड़ित उम्मीदवार जिनकी असमर्थता उनकी कार्य निष्पादन क्षमता (लेखन) (न्यूनतम 40% तक अक्षमता) को प्रभावित करती है, को सिविल सेवा (Prelims) परीक्षा और सिविल सेवा (Mains) परीक्षा, दोनों में प्रति घंटा बीस मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा.
(UPSC Syllabus for Paper I – (200 marks) Duration: Two hours (Counted for the merit rank in the Prelims)
प्रीलिम्स पेपर 1 का पाठ्यक्रम – (200 अंक) अवधि: दो घंटे
• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं (Current events of national and international importance)
• भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास (History of India and Indian National Movement)
• भारतीय और वैश्विक भूगोल – भारत और दुनिया का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल (Indian and World Geography – Physical, Social, Economic Geography of India and the World)
• भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकारों के मुद्दे आदि (Indian Polity and Governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues, etc.)
• आर्थिक और सामाजिक विकास, सतत टिकने वाला विकास (Sustainable Development), गरीबी, समावेशन ( Inclusion), जनसांख्यिकी (Demographics) , सामाजिक क्षेत्र की पहलें (Social Sector initiatives) आदि
• पर्यावरण पारिस्थितिकी (Environmental Ecology), जैव विविधता (Bio-diversity) और जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर सामान्य/ज्वलंत मुद्दे
• सामान्य विज्ञान (General Science)
UPSC Syllabus for Paper II- (200 marks) Duration: Two hours (Not counted for the merit rank in Prelims but a qualifying Paper; just need 33% marks)
प्रीलिम्स पेपर 2 का पाठ्यक्रम – (200 अंक) अवधि: दो घंटे (यह एक क्वालीफाइंग पेपर होगा जिसमें 33% अंक की जरूरत है)
• बोधगम्यता (Comprehension)
• पारस्परिक कौशल—संचार कौशल (Interpersonal skills including communication skills) सहित
• तार्किक क्षमता और विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
• निर्णय लेने और समस्या को विश्लेषण की क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
• सामान्य मानसिक योग्यता (General mental ability)
• बेसिक संख्यात्मक योग्यता, संख्याएँ और उनमें आपसी-संबंध (numbers and their relations, orders of magnitude, आदि) (दसवीं कक्षा के स्तर का), डेटा इंटरप्रिटेशन Data interpretation (चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता (data sufficiency) आदि – दसवीं कक्षा के स्तर का)।
विदित हो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्रों में उम्मेदवार द्वारा दिए गलत उत्तरों हेतु ऋणात्मक अंकन किया जाता है.
नेगेटिव मर्किंग (negative marking=1/3 or 0.33%)
UPSC Civil Services Mains Exam Syllabus
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का सिलेबस
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में एक उम्मीदवार का रैंक केवल मुख्य और साक्षात्कार (interview) परीक्षा के टोटल मार्क्स पर निर्भर करता है। साक्षात्कार के कुल मार्क्स 275 हैं, जबकि मुख्य परीक्षा के 1750.
लिखित परीक्षा (मुख्य) mains exam में कुल नौ पेपर होंगे. लेकिन उनमें से केवल 7 पेपर के मार्क्स अंतिम मेरिट रैंकिंग के लिए जोड़े जाएगें। बाकी दो सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर होंगे.
क्वालीफाइंग पेपर – पेपर ए और पेपर बी (Qualifying Papers – Not counted for final ranking)
पेपर – ए – भारतीय भाषा – सिलेबस Indian Language – Syllabus
भारतीय भाषाओं में से एक भाषा, जो संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है, उसे पेपर – ए के लिए उम्मीदवार द्वारा चयनित किया जाना है। यह पत्र अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम के रहने वाले उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य नहीं होगा। इस पेपर का पूर्णांक 300 है. इस पेपर में क्वालीफाइंग मार्क्स 90 है यानी 30%.
1. Comprehension of given passages (बोधगम्यता)
2. Precis Writing (संक्षिप्त लेखन)
3. Usage and Vocabulary (शब्द प्रयोग व शब्द भण्डार)
4. Short Essay (संक्षिप्त लेख)
5. Translation from English to the Indian language and vice‐versa (अंग्रेजी से भारतीय भाषा तथा भारतीय भाषा से अंग्रेजी में)
पेपर – बी- अंग्रेजी भाषा – सिलेबस English Language – Syllabus
इस पेपर का पूर्णांक 300 है. इस पेपर में क्वालीफाइंग मार्क्स 75 है यानी 25%.
प्रश्नों का पैटर्न मोटे तौर पर निम्नानुसार होगा (The pattern of questions would be broadly as follows) :‐
1. Comprehension of given passages (बोधगम्यता)
2. Precis Writing (संक्षिप्त लेखन)
3. Usage and Vocabulary (शब्द प्रयोग व शब्द भण्डार)
4. Short Essay (संक्षिप्त लेख)
Detailed Latest IAS Syllabus 2021 PDF Given Here in Hindi >
Download LinkIndian Languages and Scripts Allowed by UPSC for Civil Services Exam
The candidates shall use the following scripts as shown against the respective languages below. (उम्मीदवार निम्नलिखित भाषाओं के लिए नीचे निर्धारित लिपियाँ ही प्रयोग में ला सकते हैं):—
(नोट : कुछ भाषाओं के सिलेबस नीचे PDF में दिए गये हैं, आप लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं, मात्र 9 रु. में) यदि आपके विषय का सिलेबस उपलब्ध नहीं है तो हमें मेल करके request कर सकते हैं : sansarlochan@gmail.com, आपको मात्र Rs. 50 में सिलेबस उपलब्ध करा दिया जाएगा)
Language Script
- Assamese Assamese
- Bengali Bengali
- Gujarati Gujarati
- Hindi Devanagari
- Kannada Kannada
- Kashmiri Persian
- Konkani Devanagari
- Malayalam Malayalam
- Manipuri Bengali
- Marathi Devanagari
- Nepali Devanagari
- Oriya Oriya
- Punjabi Gurumukhi
- Sanskrit Devanagari
- Sindhi Devanagari or Arabic
- Tamil Tamil
- Telugu Telugu
- Urdu Persian
- Bodo Devanagari
- Dogri Devanagari
- Maithilli Devanagari
- Santhali Devanagari or Olchiki
Note: For Santhali language, question paper will be printed in Devanagari script (संथाली भाषा के लिए, प्रश्न-पत्र देवनागरी लिपि में प्रिंट किया जाएगा); but candidates will be free to answer either in Devanagari script or in Olchiki (मगर परीक्षार्थी देवनागरी या ओलचिकी भाषा में लिखने के लिए स्वतंत्र हैं).
Note: Paper A will not be compulsory for candidates hailing from the following states — (नीचे दिए गए राज्यों के लिए पेपर –A अनिवार्य नहीं हैं)—-
Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland and Sikkim.
योग्यता रैंकिंग (merit ranking) वाले पेपर्स (Papers to be counted for merit ranking)
1. पेपर 1 निबंध – 250 मार्क्स
2. पेपर २ सामान्य अध्ययन I – 250 मार्क्स (भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व का भूगोल) (Indian Heritage and Culture, History and Geography of the World and Society).
3. पेपर ३ सामान्य अध्ययन II – 250 मार्क्स (गवर्नेंस, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध) (Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International relations).
4. पेपर ४ सामान्य अध्ययन III – 250 मार्क्स (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन) (Technology, Economic Development, Bio‐diversity, Environment, Security and Disaster Management)
5. पेपर ५ सामान्य अध्ययन IV – 250 मार्क्स (नैतिकता, ईमानदारी और एप्टीट्यूड) (Ethics, Integrity and Aptitude)
6. पेपर ६ वैकल्पिक विषय – पेपर 1- 250 मार्क्स
7. पेपर ७ वैकल्पिक विषय – पेपर 2- 250 मार्क्स
UPSC Mains Syllabus for Optional Subjects
ऐच्छिक विषयों के पाठ्यक्रम (Note: UPSC ने हाल में ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट को पूरी तरह से बदल दिया है. इसलिए हो सकता है कि नीचे दिए गए लिंक काम नहीं करे. इसलिए हमने अपने पब्लिकेशन से प्रकाशित UPSC सिलेबस के हार्ड कॉपी से subject-wise सिलेबस को Scan कर लिया है, आप मात्र 25-50 रु. में सिलेबस का PDF download कर सकते हैं )
1. इतिहास – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
2. भूगोल – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
3. अर्थशास्त्र – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
4. समाजशास्त्र – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
5. लोक प्रशासन- सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
6. दर्शनशास्त्र – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
7. मनोविज्ञान- सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
8. राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (IR)- सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
9. कृषि विज्ञान – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
10. पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
11. नृविज्ञान – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
12. वनस्पति विज्ञान – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
13. रसायन विज्ञान – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
14. सिविल इंजीनियरिंग – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
15. वाणिज्य एवं लेखाविधि – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
16. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
17. भूविज्ञान – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
18. कानून – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
19. गणित – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
20. प्रबंधन – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
21. मैकेनिकल इंजीनियरिंग – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
22. चिकित्सा विज्ञान – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
23. भौतिकी – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
24. सांख्यिकी – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
25. जंतु विज्ञान – सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
26. निम्नलिखित में से किसी एक का साहित्य languages: Assamese , Bengali , Bodo , Dogri , Gujarati , Hindi ,Kannada , Kashmiri , Konkani , Maithili , Malayalam , Manipuri , Marathi , Nepali , Oriya , Punjabi , Sanskrit , Santhali , Sindhi , Tamil , Telugu , Urdu and English .
लिखित परीक्षा: 1750 मार्क्स
व्यक्तित्व परीक्षण (Interview): 275 मार्क्स
सम्पूर्ण योग: 2025 मार्क्स
Click here to see Latest Syllabus 2021
SSC CHSL Syllabus एसएससी सिलेबस in Hindi
Keywords: We talked about today upsc mains syllabus and upsc prelims syllabus 2021, ias optional subjects in hindi language. Upsc examination is conducted every year. We came to know today upsc exam pattern in hindi. This article is beneficial for those who are busy in ias preparation. Civil service examination syllabus or Ias syllabus is vast definitely but it can be covered within one year. Syllabus of ias we have mentioned today contains pre exam + mains exam. In pre we have two papers, in which paper 1 is a decisive paper…and second paper is just qualifying where you have to score 33%. Then you will face mains exam and then interview. Hope you liked our post ias syllabus/syllabus of upsc in hindi. Click here to see UPSC Exam notification 2020.