[Quiz] ज्वालामुखी पर सवाल-जवाब in Hindi

Sansar LochanQuiz

ज्वालामुखी (volcano) के विषय में आपसे कुछ सावल पूछे जा रहे हैं. Active, Dormant Volcanoes, Dead or Extinct Volcanoes से सम्बंधित ये सारे सवाल हिंदी में हैं. अपना स्कोर कमेंट में जरुर शेयर करें.

[QUIZ] ज्वालामुखी पर सवाल-जवाब - हिंदी में

Congratulations - you have completed [QUIZ] ज्वालामुखी पर सवाल-जवाब - हिंदी में. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
ज्वालामुखियों के बारे में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A
यह पृथ्वी की crust की एक नली होती है जिसके माध्यम से भू-गर्भ की पिछली चट्टानें (Magma) तथा अन्य पदार्थ बाहर आते हैं
B
अक्सर इनकी नाली के चारों ओर गोल कीपाकार पहाड़ी अथवा पर्वतीय भाग का विस्तार हो जाता है
C
ज्वालामुखी जाग्रत, प्रसुप्त या शांत तथा मृत तीन प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किए जाते हैं
D
उपर्युक्त सभी
Question 2
किस ज्वालामुखी में अक्सर उद्गार (eruption) होती रहती है?
A
जाग्रत ज्वालामुखी
B
प्रसुप्त ज्वालामुखी
C
मृत ज्वालामुखी
D
शांत ज्वालामुखी
Question 3
किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए हैं?
A
जाग्रत ज्वालामुखी
B
प्रसुप्त ज्वालामुखी
C
मृत ज्वालामुखी
D
शांत ज्वालामुखी
Question 4
लम्बे समय तक शांत रहने के बाद विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है?
A
मृत ज्वालामुखी
B
सुसुप्त ज्वालामुखी
C
सक्रिय ज्वालामुखी
D
निष्क्रिय ज्वालामुखी
Question 5
पृथ्वी की पपड़ी (Earth's Crust) की ठोस चट्टानों के नीचे जो पिघला हुआ पदार्थ होता है, जो कभी-कभी ज्वालामुखी के उद्गार के साथ धरती के ऊपरी तल पर आ जाता है, उसे क्या कहते हैं?
A
मैग्मा
B
मैक्युस
C
मार्श
D
मेसेटा
Question 6
"पेले अश्रु" (Pale's Tear) की उत्पत्ति कब होती है?
A
भूकंप के समय
B
प्लेट विवर्तनिकी से
C
ज्वालामुखी उद्गार के समय
D
पर्वत निर्माण के समय
Question 6 Explanation: 
Pale's Tear एक भूवैज्ञानिक शब्द है. जब ज्वालामुखी उद्गार के समय गर्म पिघला हुआ लावा हवा में उछलता है तब जाकर इसकी उत्पत्ति होती है.
Question 7
ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा मुख्य गैसें हैं होती हैं -
A
H2O, CO2, SO2, H2S
B
Only H2O, CO2
C
Only H2S, SO2
D
इनमें से कोई नहीं
Question 8
स्ट्राम्बोली (Stramboli) किस प्रकार का ज्वालामुखी है?
A
जाग्रत
B
सुसुप्त
C
मृत
D
यौगिक
Question 8 Explanation: 
यह इटली में है.
Question 9
निम्नलिखित में कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है?
A
माउंट एटना
B
माउंट फ्यूजीयामा
C
माउंट ब्लैक
D
माउंट किलिमंजारो
Question 10
EL-MISTI ज्वालामुखी किस देश में है?
A
इटली
B
चिली
C
पेरू
D
कोलंबिया
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.

Sansar Quiz Summary

  1. ज्वालामुखी की परिभाषा
  2. जाग्रत, प्रसुप्त, मृत volcanoes
  3. वह ज्वालामुखी जिसमें अभी तक कोई भी उद्गार नहीं हुए हैं.
  4. वह volcano, जो लम्बे समय तक शांत रहने के बाद उद्गार करता है
  5. पृथ्वी की पपड़ी (Earth’s Crust) की ठोस चट्टानों के नीचे जो पिघला हुआ पदार्थ क्या कहलाता है?
  6. Pale’s Tear क्या होता है?
  7. Volcanic gas components
  8. स्ट्राम्बोली (Stramboli)
  9. विश्व के ज्वालामुखी पर्वत
  10. EL-MISTI
Read them too :
[related_posts_by_tax]