WHO का वित्त पोषण (funding) कहाँ से होता है?

RuchiraGovernance

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका की तरफ से दिए जाने वाले वित्त पोषण (funding) पर रोक लगा सकते हैं. अमेरिका ने WHO पर इल्जाम लगाया है कि वह कोरोना वायरस महामारी के मामले में चीन का पक्ष ले रहा है.

trum vs who

WHO को पैसा कौन और कितना देता है?

WHO को चलाने के लिए सदस्य देश वित्तीय वित्त योगदान करते हैं. ये योगदान विभिन्न प्रकार के होते हैं, जैसे :-

  1. प्रत्येक देश के लिए निर्धारित योगदान राशि – WHO के हर सदस्य देश को उसकी संपदा और जनसंख्या के अनुसार आर्थिक योगदान का आकलन किया जाता है. यह योगदान सभी सदस्य देशों को करना पड़ता है.
  2. स्वैच्छिक योगदान – सदस्य देश चाहें तो स्वेच्छा से अपने योगदान के अतिरिक्त और भी राशि WHO को उपलब्ध करा सकते हैं.
  3. कोर स्वैच्छिक योगदान कोर स्वैच्छिक योगदान की राशि से उन योजनाओं को पूरा करने में सहायता मिलती है जिनके लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं और जिस कारण वे अटकी पड़ी होती हैं.
  4. 2011 से WHO के सदस्य देश एक और प्रकार का आर्थिक योगदान करते हैं जिसे PIP अर्थात् Pandemic Influenza Preparedness (विश्वव्यापी इन्फ्लुएंजा के प्रति सन्नद्धता) कहते हैं. यह राशि विशेषकर ऐसे इन्फ्लुएंजा विषाणुओं से लड़ने के लिए होती है जिमें विश्व-भर में फ़ैल जाने की क्षमता दिखाई पड़ती है. इस राशि का व्यय टीके तैयार करने में और अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति करने में होती है.

2019 की चौथी तिमाही में WHO को कुल 5.62 बिलियन डॉलर का योगदान मिला जिसमें विभिन्न प्रकार के योगदानों का अंश निम्न प्रकार से था –

  1. आकलन द्वारा निर्धारित योगदान – 956 मिलियन डॉलर
  2. स्वैच्छिक योगदान – 4.38 बिलियन डॉलर
  3. कोर स्वैच्छिक योगदान – 160 मिलियन डॉलर
  4. PIP योगदान – 178 मिलियन डॉलर

World Health Organisation को योगदान देने वाले बड़े-बड़े देश

  1. वर्तमान में अमेरिका सबसे बड़ा योगदानकर्ता है क्योंकि यह WHO को 553.1 मिलियन डॉलर देता है जो उस संगठन को मिलने वाली पूर्ण राशि 14.67 प्रतिशत है.
  2. अमेरिका के बाद बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन का स्थान है जो 367.7 मिलियन डॉलर देता है जो कुल राशि का 9.76% होता है.
  3. तीसरे, चौथे और पांचवें बड़े योगदानकर्ता क्रमशः ये हैं – GAVI Vaccine Alliance (8.39%), यूनाइटेड किंगडम (7.79%) और जर्मनी (5.68%).
  4. इनके बाद चार और बड़े दानकर्ता ये अंतर्राष्ट्रीय निकाय हैं – संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्य समन्वयन कार्यालय/ United Nations Office for the Coordination of Humanitarian Affairs (5.09%), विश्व बैंक (3.42%), रोटरी इंटरनेशनल (3.3%), यूरोपीय आयोग (3.3%).
  5. भारत और चीन के योगदान का प्रतिशत क्रमश: 0.48% और 0.21% है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का क्षेत्रवार खर्च

  • अफ़्रीकी क्षेत्र – 1.2 बिलियन डॉलर
  • पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र – 1.02 बिलियन डॉलर
  • WHO मुख्यालय – 963.9 मिलियन डॉलर
  • दक्षिण-पूर्वी एशिया (भारत इसी क्षेत्र में आता है) – 198.7 मिलियन डॉलर
  • यूरोप – 200.4 मिलियन डॉलर
  • पश्चिमी प्रशांत – 152.1 मिलियन डॉलर
  • उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका – 39.2 मिलियन डॉलर

कार्यक्रमवार खर्च

  • पोलियो उन्मूलन – 26.51%
  • स्वास्थ्य एवं पोषण सेवायें – 12.04%
  • रोकथाम करने योग्य रोगों के लिए टीके – 8.89%

Tags : How is the WHO (World Health Organisation) funded? WHO के लिए वित्त पोषण (funding) कहाँ से होता है?  इसको पैसा कहाँ से मिलता है? कौन देता है? 

Polity Notes in Hindi

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]