writing_computer

आपके लेख हमारे ब्लॉग पर….

यदि आप एक अच्छे लेखक हैं और विशेषकर वे विषय जो विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के काम आ सकें; उन विषयों पर अच्छे ढंग से लिख सकते हैं तो हमारे ब्लॉग पर जरुर शेयर करें. आप अपने लिखे हुए लेख को मेरे ईमेल आई.डी. sansarlochan@gmail.com पर भेज सकते हैं. आपके लेख को आपके नाम , विवरण और फोटो के साथ हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित किया जाएगा.  

  • भेजी गई रचनाओं का  आप कृपया १ सप्ताह तक इंतज़ार करें और यदि हम से सूचना न प्राप्त हो तो अस्वीकार समझें. स्वीकार होते ही आपके लेख को ब्लॉग पर डाल दिया जायेगा . अस्वीकार की गई रचना के बारे में सूचना देना व्यावहारिक नहीं है.  रचना के बारे में पूछताछ से लाभ नहीं .
  • ईमेल से भेजी गई रचनाओं के अटैचमेंट में अपना पूरा पता फोन नंबर लिखें और अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो संलग्न करना न भूलें. लेखन की तिथि भी लिखें. आप क्या कार्य करते हैं व आपका एजुकेशनल बैकग्राउंड क्या है, इसके बारे में भी लिखें.
  •  हर रचना के साथ अटैचमेंट में यह स्पष्ट लिखें कि रचना मौलिक है और केवल हमें भेजी गई है.
  • रचना या उसका हिस्सा आपके ब्लोग पर प्रकाशित हो चुका हो तो रचना न भेजें.
  • रचना हिंदी में और वर्ड डॉक्यूमेंट में ही हो. आप केवेल हिंदी गूगल फॉण्ट का ही इस्तेमाल करें.
  • यदि आप किसी खास विषय पर लिखना चाहते हैं तो मेल में लिखें . कार्यालय आ कर बात करना चाहते हैं तो फोन नंबर के साथ मेल भेजें . संभव हुआ तो आप को मिलने का समय सूचित कर दिया जाएगा .
  • कुछ रचनाओं पर संपादक अपने सुझाव देते हैं और आपकी रचना में बदलाव आना स्वभाविक है.
Spread the love