Yearbook 2020 : Sansar Daily Current Affairs

Sansar LochanDownload

sansar_yearbook 2020

नमस्ते!

हमने जनवरी 2020 से लेकर दिसम्बर 2020 के सभी करंट अफेयर्स फाइल को एक PDF फाइल में बदल दिया है जिसको आप Sansar Yearbook का नाम दे सकते हैं.

जो छात्र 2021 में UPSC या अन्य PCS परीक्षाओं की प्रारम्भिक परीक्षा देने वाले हैं, उनके लिए यह PDF फाइल मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि हम हर दिन के करंट अफेयर्स को इसमें पिरोते हैं और वह भी The Hindu, Indian Express, PIB जैसे पत्र-पत्रिकाओं की सहायता से जिसे हम करंट अफेयर्स की रीढ़ मानते आये हैं. इसलिए यह Yearbook आपके लिए गागर में साबित होगी. 

ध्यान रहे कि इस Yearbook में सिर्फ Printing Friendly फाइल हैं जिन्हें कम से कम पृष्ठों में बनाया जाता है जिससे कि आप इन्हें प्रिंट निकलवा सकें और आपका खर्च बच सके. इसमें संसार एडिटोरियल को नहीं जोड़ा गया है और न ही दिव्यांग जनों के लिए वे PDF फाइल (बड़े फॉण्ट वाले) जोड़े गये हैं जिन्हें अक्सर हम आपको मासिक रूप से दे दिया करते हैं. 

Yearbook खरीदने से पहले उपर्युक्त सूचनाओं को ध्यान से पढ़ लें. आपका क्रय Non-Refundable होगा. अधिक जानकारी के लिए नियम एवं शर्तें वाले पेज को अवश्य पढ़ लें > Terms and Condition

Read them too :
[related_posts_by_tax]