UKPSC – उत्तराखंड सिविल सेवा परीक्षा – Questions & Answers [Part 3]

Sansar LochanUKPSC

पेश है आपके सामने UKPSC – उत्तराखंड सिविल सेवा परीक्षा – Questions & Answers [Part 3]. यहाँ आपसे आगामी उत्तराखंड सिविल सेवा परीक्षा 2022 से सम्बंधित सवाल (MCQ) questions पूछे जायेंगे. ये सारे practice paper से आप इस परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा को क्लियर कर सकते हैं. यह सीरीज आगे भी जारी रहेगी.  इसमें सारे सवाल mixed हैं. इसमें आपको GK के बेसिक सवाल भी मिलेंगे, कुछ current affairs से मिल जायेंगे. ये सारे सवाल mock test के रूप में Solved हैं.

Click to solve PART 1 Quiz

Click to solve PART 2 Quiz

UKPSC Prelims Questions and Answers Part 3

Congratulations - you have completed UKPSC Prelims Questions and Answers Part 3. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
उत्तराखण्ड राज्य में कितने विकासखंड हैं?
A
90
B
95
C
97
D
99
Question 1 Explanation: 
यहाँ कुल 95 विकासखंड है। 2 मंडलों में बंटे इस राज्य में 95 विकासखंड के अलावा 13 जिले, 110 तहसील एवं 18 उप तहसील है।
Question 2
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के___ मुख्यमंत्री हैं.
A
10वें
B
11वें
C
12वें
D
13वें
Question 2 Explanation: 
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड 11वें मुख्यमंत्री के रूप में 4 जुलाई 2021 को शपथ लिया था.
Question 3
प्रजामंडल की मांग को लेकर ‘जन आन्दोलन’ किस शासक के शासनकाल में हुआ था?
A
भवानीशाह
B
मानवेन्द्रशाह
C
नरेंद्रशाह
D
प्रतापशाह
Question 3 Explanation: 
‌महाराजा नरेन्द्र शाह का राज्यकाल अत्यधिक उतार-चढ़ाव पूर्ण रहा। जनता में भारी असन्तोष, द्वितीय महायुद्ध, राष्ट्रीय विचारधाराओं का फैलाव, टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना, तिलाड़ी का लोमहर्षक कांड, देशप्रेमी सुमन की क्रूरतम यातनाओं के बाद टिहरी जेल में मृत्यु; गढ़वाल की पत्रकारिता पास विश्वम्भर दत्त चन्दौला को रवांई काण्ड की सही खबर प्रकाशित करने पर एक वर्ष कारावास की सजा; गढ़वाल के नामी गिरामी वकील तारादत्त गैरोला पर मानहानि का मुकदमा, राष्ट्रीय सना (आई.एन.ए.) में रियासती नवयुवकों का प्रवेश आदि घटनाएं इन्हीं के राज्यकाल में हुई।
Question 4
निम्न में से किन सगी बहनों ने सर्वोदय का प्रचार-प्रसार किया था?
A
कुंती-कमला
B
कमला-विद्या
C
बसन्ती-सरस्वती
D
कमला एवं बसंती
Question 4 Explanation: 
लक्ष्मी आश्रम से जुड़ी दो सगी बहनों ( कमला और बसंती ने सर्वोदय के प्रचार - प्रसार में अहम भूमिका निभायी।
Question 5
कुमाऊँ का बारदोली किसे कहा जाता है?
A
सल्ट
B
गुजड़ू
C
उत्तरकाशी
D
मुरादाबाद
Question 5 Explanation: 
स्वाधीनता आन्दोलन में सल्ट की भूमिका के लिए इसे महात्मा गाँधी ने ' कुमाऊँ का बारदोली ' की पदवी से विभूषित किया था। आज भी खुमाड़ में प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है।
Question 6
उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
A
भगत सिंह कोश्यारी
B
नारायण दत्त तिवारी
C
नित्यानन्द स्वामी
D
भुवन चन्द्र खण्डूरी
Question 7
खुडबुड युद्ध कब हुआ था?
A
1800 ई. में
B
1702 ई. में
C
1703 ई. में
D
1804 ई. में
Question 7 Explanation: 
गोरखाओं ने 1790 ई. में कुमाऊं के चन्दो को पराजित कर, 1791 ई. में गढ़वाल पर भी आक्रमण किया लेकिन पराजित हो गए। गढ़वाल के राजा ने गोरखाओं से संधि के तहत 25000 रूपये का वार्षिक कर लगाया और वचन लिया की ये पुनः गढ़वाल पर आक्रमण नहीं करेंगे, लेकिन 1803 ई. में श्रीनगर मे भयंकर भूकंप से पँवार शासक को बहुत हानि हुई इसी का फायदा उठाकर गोरखा सिपाही अमर सिंह थापा और हस्तीदल चौतरिया के नेतृत्व में गौरखाओ ने भूकम से ग्रस्त गढ़वाल पर आक्रमण कर उनके काफी भाग पर कब्जा कर लिया। गोरखाओं के आक्रमण के दौरान गढ़वाल की जनता ने राजा का सहयोग किया और सेना को पुन: संगठित किया। 14 मई 1804 को देहरादून के खुड़बुड़ा मैदान में गोरखाओं से हुए युद्ध में प्रदुधुमन्न शाह की मौत हो गई, इस प्रकार सम्पूर्ण गढ़वाल और कुमाऊँ में नेपाली गोरखाओं का अधिकार हो गया।
Question 8
दिल्ली के मुग़ल राजकुमार सुलेमान शिकोह को किस गढ़वाली शासक ने शरण दी थी?
A
अमित शाह
B
सुदर्शन शाह
C
पृथ्वीपाल शाह
D
कीर्ति शाह
Question 8 Explanation: 
महिपत शाह की जल्दी मृत्यु के बाद रानी कर्णावती को पृथ्वी शाह की संरक्षिका के रूप में गढ़वाल का राज-पाठ संभालना पड़ा था और इसके कारण पृथ्वी शाह सिर्फ 7 वर्ष की आयु में परमार वंश के अगले शासक बन गए थे। इन्होंने पृथ्वीपुर नामक शहर की स्थापना करी थी। इनके काल में मुगल शासक औरंगज़ेब के बड़े भाई दारा शिकोह का पुत्र सुलेमान शिकोह औरंगज़ेब से भागते हुए पृथ्वी शाह के पास शरण मांगने आया था। औरंगज़ेब ने अपने तीन भाइयों से युद्ध करके उन्हें हरा दिया था और अपने पिता शाहजहाँ को कैद करके मुगल वंश का अगला शासक बन गया था और अपने विरोधियों की हत्या कर रहा था इसलिए औरंगज़ेब के बड़े भाई दारा शिकोह ने अपने पुत्र सुलेमान शिकोह को पृथ्वी शाह के पास शरण लेने के लिए भेजा था। पृथ्वी शाह ने सुलेमान शिकोह को अपनी शरण में रहने के लिए स्वीकार कर लिया था।
Question 9
किंगरी-बिंगरी, नीति, शैल-शाल और धर्मा क्या है?
A
दर्रे
B
पर्वत
C
झील
D
नृत्य
Question 10
किंगरी-बिंगरी दर्रा किसको जोड़ता है?
A
पिथोरागढ़ - तिब्बत
B
उत्तरकाशी - तिब्बत
C
बागेश्वर - तिब्बत
D
चमोली - तिब्बत
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]